Move to Jagran APP

आखिर मंगेतर मीरा संग विज्ञापन क्‍यों नहीं करना चाहते शाहिद?

शााहिद कपूर जल्‍द ही दिल्‍ली की मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यही वजह है कि इन दिनों कई ब्रांड चाहते हैं कि शाहिद कपूर अपनी मंगेतर मीरा राजपूत के साथ उनके उत्पाद का विज्ञापन करें।

By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 08 Jun 2015 01:48 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। शााहिद कपूर जल्द ही दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यही वजह है कि इन दिनों कई ब्रांड चाहते हैं कि शाहिद कपूर अपनी मंगेतर मीरा राजपूत के साथ उनके उत्पाद का विज्ञापन करें।

जब से शाहिद ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत के साथ शादी कर सकते हैं, तभी से अनेक ब्रांड इस बात पर नजरे लगाए बैठे हैं।

आइफा में 'हैदर' और 'क्वीन' का जलवा

सूत्र ने बताया, 'शाहिद के पास ऐसे ऑफर्स का ढेर लगा है जिनमें उनसे मांग की गई है कि वे उनकी मंगेतर के साथ विज्ञापन करें। शाहिद बहुत ही कम उत्पादों का विज्ञापन करते हैं। मगर इन दिनों उनकी टीम के पास अनेक कंपनियों के ऑफर्स आ रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि शाहिद अपनी मंगेतर के साथ यह एड करेंगे क्या।'

प्रियंका चोपड़ा ने अपने परिवार के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

इस तरह की कंपनियों में मेट्रीमोनियल साइट, पेंट्स, होमडेकोर, फर्नीचर जैसे ब्रांड्स हैं जो शाहिद कपूर के साथ विज्ञापन करना चाहते हैं। पहले शाहिद को विज्ञापन के लिए 4 करोड़ रुपए तक का ऑफर दिया गया था। लेकिन खबर है कि यदि शाहिद मीरा के साथ विज्ञापन के लिए राजी हो जाते हैं तो वे एक से दो करोड़ रुपए अतिरिक्त देने के लिए भी तैयार हैं।

कंगना ने एक बार फिर सलमान को कह डाला ना...!

सूत्र ने बताया, 'हाउसहोल्ड ब्रांड्स चाहते हैं कि अभी शाहिद बढ़िया चेहरा हैं उनके उत्पाद के विज्ञापन के लिए। इसलिए वे शाहिद को साइन करना चाहते हैं। हालांकि शाहिद अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत ही सीक्रेटिव है। इसे देख लगता है कि जब तक वे शादी न कर लें तब तक वे ऐसे विज्ञापन करने के लिए राजी नहीं होंगे।'

गोल्ड अवॉर्ड्स में टीवी सितारों ने बिखेरे जलवे, देखें तस्वीरें

शाहिद से इस बारे में बात नहीं हो सकी। उनके करीबी सूत्र ने बताया, 'कुछ ब्रांड्स ने पिछले साल शाहिद से बात की थी ताकि सगाई से पहले ही कुछ विज्ञापन हो सके। मगर शाहिद उनमें से नहीं है जो हर विज्ञापन करें।'