चोरी की कहानी डियर जिंदगी ? केनेडियन टीवी शो मेकर का आरोप
डियर ज़िन्दगी 25 नवंबर को रिलीज़ हुई थी और दो हफ्ते में फिल्म ने 61 करोड़ रूपये का कारोबार किया है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2016 01:39 PM (IST)
मुंबई। गौरी शिंदे की फिल्म डियर ज़िंदगी ने भले ही धीरे धीरे दर्शकों के दिलों में जगह बनाई हो लेकिन फिल्म अपनी रिलीज़ के करीब दो हफ्ते बाद एक मुश्किल में घिरती नज़र आ रही है। आरोप नक़ल करने का है।
ख़बर है एबीसी स्टूडियोज के लिए ' बीइंग एरिका ' नाम का कनेडियन कॉमेडी सीरियल बनाने वाली कंपनी टेम्पल स्ट्रीट प्रोडक्शन ने लाख इंकार करने के बावजूद डियर ज़िन्दगी के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजी हैं। उनका आरोप है कि फिल्म में दिखाए गए सीन्स उनके शो से मिलते जुलते हैं। हालांकि इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शन ने इस तरह की किसी भी नोटिस के आने से इंकार किया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक डायरेक्टर गौरी और फिल्म से जुड़े लोग किसी भी तरह के सीन के कॉपी किये जाने से अंजान थे और अब इस मामले को बिना लीगल बैटल के सुलझाने की कोशिश की जा रही हैं। गौरी शिंदे ने साफ़ तौर पर कहा है कि किस भी तरह का नक़ल का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि वो इस शो के बारे में जानती तक नहीं और उनकी कहानी एकदम ओरिजनल है। बताया जा रहा है कि कनेडियन ड्रामा बनाने वाले निर्माताओं का आरोप है कि फिल्म में जिस तरह से आलिया भट्ट का किरदार अपने पर्सनल और प्रोफेशनल कमिटमेंट से जूझता है और बाद में शाहरुख़ खान का किरदार थिरेपिस्ट का काम करते हैं ठीक वैसा ही उनके शो में भी हुआ है। डियर ज़िन्दगी 25 नवंबर को रिलीज़ हुई थी और दो हफ्ते में फिल्म ने 61 करोड़ रूपये का कारोबार किया है।