सास ने पलटा करीना कपूर का फ़ैसला? विदेश में नहीं यहां होगी डिलीवरी!
करीना की डिलीवरी को लेकर बीच में ख़बरें आयी थीं कि बेबो अपनी डिलीवरी आउट ऑफ़ इंडिया करवाना चाहती हैं, लेकिन...
By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2016 10:49 AM (IST)
संजय मिश्रा, मुंबई। करीना कपूर की पहली प्रिग्नेंसी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। प्रिग्नेंसी के दौरान होने वाली रस्मों से लेकर डिलीवरी के वेन्यू कर, तरह-तरह की ख़बरें आ रही हैं, पर अब बेबो की सास शर्मिला टैगोर ने सारी तस्वीर साफ़ कर दी है।
करीना कपूर ख़ान और पटौदी परिवार अगले महीने बेबी एक्सपेक्ट कर रहा है। नवाब फ़ैमिली ने नए मेहमान के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में मुंबई में हुए एक अवार्ड फंक्शन में पहुचीं शर्मिला टैगोर ने पहली बार मीडिया के सामने करीना की प्रिग्नेंसी पर खुल कर बात करते हुए कहा- "परिवार में जो नया मेहमान आने वाला है उस पर मैं क्या कहूं, लेकिन मैं एक्साइटेड हूं, रोमांचित हूं और ये हमारे परिवार के लिए बहुत ही अहम अवसर होगा। हम इस मौक़े को सेलिब्रेट करेंगे और खूब खुशियां मनाएंगे।"नोटबंदी को लेकर सलमान ख़ान का पीएम मोदी पर ज़बर्दस्त कमेंट करीना के बेबी शॉवर सेरेमनी के बारे में शर्मिला कहतीं हैं- "मुझे पता नहीं कि करीना सचमुच बेबी शॉवर सेरेमनी करना चाहती हैं या नहीं। मुझे लगता है वो शांति से अपने परिवार और कुछ क़रीबी दोस्त जैसे अमृता अरोरा और मलाइका अरोरा ख़ान के साथ अपना वक़्त बिताएंगी। मुझे नहीं लगता कि बेबी शॉवर जैसा कोई बड़ा सेलिब्रेशन होने वाला है।"
आमिर ख़ान के पास नहीं हैं 500 और 1000 के करेंसी नोट्स करीना की डिलीवरी को लेकर बीच में ख़बरें आयी थीं कि बेबो अपनी डिलीवरी आउट ऑफ़ इंडिया करवाना चाहती हैं, लेकिन बाद में सैफ़ ने साफ़ किया था कि करीना की डिलीवरी को लेकर उड़ रही इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है। वहीं अब शर्मिला टैगोर ने भी साफ़-साफ़ कहा- "विदेश में डिलीवरी? बिल्कुल भी नहीं। भारत में क्या गलत है? हम मुंबई में रहते हैं। यहीं काम करते हैं, तो डिलीवरी के लिए आउट ऑफ़ इंडिया जाने की क्या ज़रूरत है।
सनी लियोनी ने फिर वो काम, जिसके दीवाने हैं उनके फैंस शर्मिला के मुताबिक देश से बाहर जाकर डिलीवरी करवाने की बातें बेहूदा हैं। शर्मिला ने कहा- ''हम इतने नासमझ नहीं कि इतनी ठंठी में वहां जाएं डिलीवरी के लिए, जबकि हमारा घर यहां है। मैं तो ये कहूंगी कि विदेश में डिलीवरी होने से अच्छा है कि अपने घर में डिलीवरी हो।"