मिट गई दूरियां! फिर एक हुए बॉलीवुड के ये दो दिग्गज
जी हां, बॉलीवुड के दो दिग्गजों अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है। 2007 में दोनों के बीच
By SumanEdited By: Updated: Wed, 29 Oct 2014 11:46 AM (IST)
मुंबई। जी हां, बॉलीवुड के दो दिग्गजों अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है। 2007 में दोनों के बीच उस वक्त दूरियां और बढ़ गई थीं, जब उन्होंने अभिषेक बच्चन की शादी के बाद अमिताभ की तरफ से भेजी गई मिठाई वापस भिजवा दी थी।
शत्रुघ्न का कहना था, 'जब बुलाया नहीं तो फिर मिठाई किस बात की'। अमिताभ ने इसके जवाब में कहा था कि शादी में जिन लोगों को नहीं बुलाया गया, वो समझ लें कि वो मेरे दोस्त नहीं हैं। 'काला पत्थर', 'दोस्ताना', 'शान' और 'नसीब' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की लंबे समय तक चली दूरियां इस दिवाली खत्म हो गई। शत्रुघ्न सिन्हा इस दिवाली पर अमिताभ के बंगले जलसा में दी गई पार्टी में पूरे परिवार के साथ पहुंचे। शत्रुघ्न के साथ उनकी पत्नी पूनम, बेटी सोनाक्षी और बेटे लव और कुश भी पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में उन्हें देखकर सभी हैरान थे। एक सूत्र ने बताया, 'अमिताभ इस बात से बेहद खुश थे कि शत्रुघ्न अपने परिवार के साथ उनकी पार्टी में आए। ये खुशी जया, अभिषेक और ऐश्वर्या के चेहरों पर भी नज़र आई।' शत्रुघ्न ने खबर की पुष्टि करते हुए एक अंग्रेजी अखबार को कहा, 'मैं कहूंगा कि ये राम-भरत मिलाप है। बच्चन परिवार ने हमें बुलाया और हमारे साथ चीफ गेस्ट की तरह व्यवहार किया गया। उन चारों और अमिताभ की बेटी श्वेता ने भी हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया और हमारा अच्छा ख्याल रखा। ये एक क्लासी पार्टी थी और शानदार व्यवस्था की गई थी। ' शत्रुघ्न करीब तीन दशकों तक अमिताभ के घर नहीं गए थे लेकिन जब 2012 में शत्रुघ्न की बाईपास सर्जरी हुई तब अमिताभ उनसे मिलने पहुंचे थे। शत्रुघ्न ने कहा, फिर मैंने ठीक होने के बाद अपने डॉक्टरों के लिए रखी गई पार्टी में अमिताभ को बुलाया। फिर उन्होंने मुझे पिछले साल अपने जन्मदिन पर दी गई पार्टी में बुलाया। हमने शालीनता से एक-दूसरे का न्योता स्वीकार किया लेकिन घर जाने की बात कुछ अलग ही होती है। उसमें जो अपनापन है, वो स्पेशल गैदरिंग की मुलाकात में नहीं है।
जब शत्रुघ्न से पूछा गया कि दोनों के बीच दूरियां क्यों बढ़ गई थी तो उन्होंने कहा, 'जवानी थी, जोश था, अहंकार था। अब हमारे कद और उम्र की मांग है कि हम परिपक्व लोगों की तरह व्यवहार करें।' उन्होंने आगे कहा, 'वो खुश हैं कि आखिरकार बच्चन और सिन्हा परिवार के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। एकजुट होने के लिए दिवाली से बेहतर समय क्या हो सकता था।'पढ़ेंः दंगा पीड़ित ने की अमिताभ बच्चन की गिरफ्तारी की मांग