शेखर सुमन को बर्दाश्त नहीं हुए करण पर कंगना के बोल, कहा- बंद रखो मुंह
कंगना जब करण जौहर के शो में आई थीं तो उन्होंने बॉलीवुड में भाई-भतीजा वाद की बात की थी जिस पर करण ने कहा था कि कंगना को इतनी परेशानी है तो वो इंडस्ट्री छोड़ क्यूं नहीं देतीं?
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 11 Mar 2017 12:00 PM (IST)
मुंबई। कंगना रनौत अपनी बात बिना किसी लाग लपेट के कहती हैं और इसी कारण हमेशा विवादों में आ जाती हैं। लेटेस्ट करण जौहर के साथ उनकी बातों की जंग है और अब उसमें शेखर सुमन कूद पड़े हैं।
शेखर को वैसे भी कंगना के खिलाफ कई बार तल्ख टिपण्णी करते हुए देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक करण जौहर पर कंगना के किये गए कमेंट्स के बाद शेखर ने कहा है कि कंगना को अपना मुंह बंद रख कर सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहिए। हर बार अपने किये गए काम के बारे में जोर जोर से चिल्ला कर कहना ठीक नहीं होता। जो फेल्योर हुए हो उसे भी स्वीकार करना चाहिए। शेखर ने कहा कि एक तरफ तो कंगना समानता की बात करती हैं और दूसरी तरफ वुमन कार्ड खेलती हैं। ये हिपोक्रेसी है। ये बनावटीपन और एक हद पर जा कर झुंझला देने वाला काम है। शेखर ने कहा कि कंगना हमेशा अपने स्ट्रगल और एचीवमेंट की बात करती हैं , वो उन लोगों के नजरिये से बुरा है जिन्होंने बॉलीवुड में काफी कुछ हासिल किया है।बिग बॉस वाले मनु पंजाबी मिले रोहित शेट्टी से, कोई गोलमाल है क्या
गौरतलब है कि कंगना जब करण जौहर के शो में आई थीं तो उन्होंने बॉलीवुड में भाई-भतीजा वाद की बात की थी जिस पर करण ने बाद में कहा था कि कंगना को इतनी परेशानी है तो वो इंडस्ट्री छोड़ क्यूं नहीं देतीं? इस पर कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि करण एक पेड होस्ट हैं और करण को कोई हक़ नहीं है कि वो उन्हें बॉलीवुड छोड़ कर चले जाने के लिए कहेंगे और वो चली जाएंगी।