अमेरिकी एयरपोर्ट पर फिर हिरासत में लिए गए शाहरुख्ा खान
शाहरुख को इससे पहले भी कुछ मौकों पर अमेरिका के हवाई अड्डे पर रोका गया है। अप्रैल 2012 में भी शाहरुख को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर आव्रजन विभाग ने हिरासत में लिया था।
By Tilak RajEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2016 08:53 AM (IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिका में एयरपोर्ट पर रोका गया गया। यह पहला मौका नहीं है जब शाहरुख के साथ ऐसा हुआ है। शाहरुख ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अमेरिका के आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया गया। इस घटना के बाद शाहरुख काफी आहत हुए हैं।
शाहरुख ने ट्वीट किया, 'पूर विश्व में मौजूदा दौर में जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह समझता और सम्मान करता हूं। लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया जाना सच में बुरा लगता है।'बेटी के साथ नजर आए शाहरुख खान, हीरोइन बनाने की है चाहतबता दें कि शाहरुख को इससे पहले भी कुछ मौकों पर अमेरिका के हवाई अड्डे पर रोका गया है। अप्रैल 2012 में भी शाहरुख को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर आव्रजन विभाग ने हिरासत में लिया था। वहां दो घंटों तक पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें छोड़ा गया। हालांकि शाहरुख ने कुछ समय पहले कहा था कि वह उस घटना को भूल चुके हैं, लेकिन लगता है कि इस नई घटना ने उनके जख्म ताजा कर दिए हैं।
I fully understand & respect security with the way the world is, but to be detained at US immigration every damn time really really sucks.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 12, 2016
शाहरुख की कुछ समय पहले एक फिल्म 'माई नेम इज खान' भी आई थी, जिसमें यही बताने की कोशिश की गई कि हर 'खान' आतंकवादी नहीं होता है। शाहरुख ने एक बार कहा भी था कि उनके नाम के पीछे खान जुड़ा है, इसलिए अमेरिका में उन्हें एयरपोर्ट पर रोका जाता है।तस्वीरें: शायद इन एक्टर्स के बगैर ना बन पाती ये सुपरहिट फिल्में