तो इसलिए टल गई जॉन अब्राहम की ये फिल्म!
शूजीत सरकार ने हाल ही ऐलान किया था कि वो जॉन अब्राहम के साथ फुटबॉल पर एक पीरियड ड्रामा फिल्म '1911' बनाने जा रहे हैं। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म की शूटिंग को टाल दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि फिल्म अगले साल के लिए
By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 16 Feb 2015 01:25 PM (IST)
मुंबई। शूजीत सरकार ने हाल ही ऐलान किया था कि वो जॉन अब्राहम के साथ फुटबॉल पर एक पीरियड ड्रामा फिल्म '1911' बनाने जा रहे हैं। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म की शूटिंग को टाल दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि फिल्म अगले साल के लिए टाली गई है।
जेल में बिताए सलमान के दिनों पर बनेगी फिल्म सूत्र ने कहा, 'निर्माताओं ने 2015 के आखिर में फिल्म की शूटिंग शुरू करने का प्लान किया था लेकिन ये फिल्म 1911 में एक इंग्लैंड फुटबॉल क्लब के खिलाफ मोहन बागन की ऐतिहासिक जीत पर एक पीरियड ड्रामा है इसलिए इसमें काफी वीएफएक्स को शामिल करना है।' सूत्रों ने बताया कि शूजीत जल्द ही किसी और फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं और जॉन ने भी किसी और फिल्म को डेट्स दे दी हैं। शूजीत की तरफ से शुरू की गई राइजिंग सन फिल्म्स के निर्माता रॉनी लाहिरी ने कहा, 'हम फिलहाल पीकू पर काम कर रहे हैं, जिसके बाद हम 1911 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे। उसके बाद ही शूटिंग की डेट्स तय होंगी।'
इस फिल्म में हैं करण जौहर और रणबीर कपूर के गर्मागर्म सीन इस फिल्म में जॉन असल जिंदगी के शिव दास भादुरी का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने आईएफए शील्ड के फाइनल में मोहन बागन का नेतृत्व किया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना को भी साइन किया गया है।