आइफा में 'एबीसीडी 2' का प्रामोशन करने पहुंचीं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एबीसीडी 2' का प्रामोशन करने मलेशिया तक पहुंच गई है। जी हां, मलेशिया के कुआलालंपुर में चल रहे आइफा अवार्ड फंक्शन के दौरान श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'एबीसीडी 2' का प्रमोशन करेंगे। कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्टेड 'एबीसीडी 2'19 जून को रिलीज हो रही है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 06 Jun 2015 02:46 PM (IST)
मुंबई। श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एबीसीडी 2' का प्रामोशन करने मलेशिया तक पहुंच गई है। जी हां, मलेशिया के कुआलालंपुर में चल रहे आइफा अवार्ड फंक्शन के दौरान श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'एबीसीडी 2' का प्रमोशन करेंगे। कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्टेड 'एबीसीडी 2'19 जून को रिलीज हो रही है।
एबीसीडी 2' डांसर के स्ट्रगल की दास्तांरेमो डिसूजा की यह फिल्म डांस पर आधारित है। यह 'एबीसीडी- ऐनीबॉडी केन डांस' का सीक्वल है। श्रद्धा के अलावा फिल्म में वरुण धवन, प्रभुदेवा और डांसर लौरेन गोटलिब भी हैं।बता दें कि श्रद्धा और वरुण ने इस फिल्म में डांसर्स का किरदार निभाया है। फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए श्रद्धा और वरुण को कई डांस फॉर्म की ट्रेनिंग लेनी पड़ी। हालांकि श्रद्धा बताती हैं कि इस दौरान प्रभुदेवा ने उनकी काफी मदद की।
जरूरी हैं बॉलीवुड में डांस आधारित फिल्में: रितिक रोशनश्रद्धा और वरुण अब फिल्म 'एबीसीडी 2' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। ऐसे में श्रद्धा को अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आइफा जैसा मंच मिल गया है। श्रद्धा ने ट्विटर पर लिखा, 'हैदराबाद से मलेशिया! आईफा में 'एबीसीडी 2' का प्रचार! मुख्य पुरस्कार समारोह में एक विशेष 'श्रद्धांजलि' दे रही हूं! अच्छे की कामना कर रही हूं। कामना करें कि मेरी किस्मत मेरा साथ दे!'
वरुण ने परफॉर्मेंस के दौरान की ये हरकत, श्रद्धा को आया गुस्सा!कहानी'एबीसीडी 2' की कहानी डांसर के स्ट्रगल को दर्शाती है। यह कहानी है सुरेश, विन्नी और वेरोन की जो नालासोपारा के रहने वाले हैं। इनकी जिंदगी में डांस के अलावा कुछ नहीं है। ये वर्ल्ड हिप हॉप डांस चैम्पियनशिप के लिए विदेश जाते हैं। फिर इस चैंपियनशिप में इन्हें किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, इसी के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी घूमती नजर आएगी।