Move to Jagran APP

धोखाधड़ी के मामले में फंसी श्रुति हासन

बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिनेता कमल हासन की पुत्री श्रुति हासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। श्रुति पर एक फिल्म से जुड़ा अनुबंध तोड़ने और फिल्म छोड़ने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sun, 29 Mar 2015 08:39 AM (IST)
Hero Image

हैदराबाद। बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिनेता कमल हासन की पुत्री श्रुति हासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। श्रुति पर एक फिल्म से जुड़ा अनुबंध तोड़ने और फिल्म छोड़ने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया।

श्रुति के खिलाफ यह आपराधिक मामला पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड की ओर से दायर कराया गया है। मीडिया हाउस ने श्रुति पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वामसी पैडीपल्ली निर्देशित एक बड़ी और कई सितारों वाली अनाम फिल्म के लिए अपनी शूटिंग छोड़ दी।

स्थानीय अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज करने के बाद बंजारा हिल्स पुलिस थाने ने मामले को जुबली हिल्स थाने को स्थानांतरित कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की शुरुआत करते हुए हमने याचिकाकर्ता का बयान दर्ज कर लिया है।

अभिनेत्री से सवाल-जवाब करने से पहले दस्तावेजों का अध्ययन किया जाएगा। कमल हासन और सारिका की पुत्री श्रुति ने तमिल और तेलुगु में कई फिल्में की हैं। उन्हें अपनी साउथ डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला है। बॉलीवुड में उनके खाते में लक, दिल तो बच्चा है जी, रमैया वस्तावैया और डी डे जैसी फिल्में शामिल हैं।