Move to Jagran APP

श्रुति को मिला सहारा..

कमल हासन की बिटिया श्रुति हासन ने इस साल लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में वापसी की, लेकिन वह मन के मुताबिक साबित नहीं हुई। पहले 'रमइया वस्तावइया' और फिर 'डी डे' फ्लॉप साबित हुई, लेकिन अब उन्हें मजबूत सहारा मिल गया है। अनीस बज्मी की हिट फ्रेंचाइजी 'वेलकम' के स्

By Edited By: Updated: Mon, 09 Sep 2013 11:57 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। कमल हासन की बिटिया श्रुति हासन ने इस साल लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में वापसी की, लेकिन वह मन के मुताबिक साबित नहीं हुई। पहले 'रमइया वस्तावइया' और फिर 'डी डे' फ्लॉप साबित हुई, लेकिन अब उन्हें मजबूत सहारा मिल गया है। अनीस बज्मी की हिट फ्रेंचाइजी 'वेलकम' के सीक्वल 'वेलकम बैक' में उन्हें कास्ट कर लिया गया है। अच्छी बात यह है कि उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। उनसे पहले फिल्म में नरगिस फाखरी के होने की बात थी। उन्हें कट्रीना कैफ वाला रोल मिलने वाला था। 'मद्रास कैफे' में जॉन के साथ वे जंची भी थीं। इन सबके बावजूद 'वेलकम बैक' में अब तक उनके नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बहरहाल, जानकारों के मुताबिक नरगिस के न होने का फायदा श्रुति को मिला है। एक तो फिल्म हिट फ्रेंचाइजी है। दूसरी वजह यह है कि उसकी कास्ट दमदार है। उनमें भीड़ जुटाने की भरपूर कुव्वत है। श्रुति के मुताबिक, 'मैंने खालिस कॉमेडी में अब तक हाथ नहीं आजमाया था। यह मेरे लिए पहला अनुभव है। मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं। फिल्म में परेश रावल, नाना पाटेकर और अनिल कपूर आदि कलाकार हैं। उनसे सीखने को काफी कुछ मिलेगा। मेरी कोशिश होगी कि जो जादू कट्रीना ने क्रिएट किया था, उसे इस फिल्म में मैं क्रिएट करूं।'

पढ़ें:सोच-समझकर बनी सेक्स वर्कर: श्रुति हासन'बेशर्म' में फुल बेशर्मी!

फिल्म 'बेशर्म' साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। 'दबंग' फेम अभिनव कश्यप इसके निर्देशक हैं और उन्होंने टाइटिल, कहानी व कास्ट को पूरी तरह जस्टिफाई करने की कोशिश की है। संवादों से उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर सलमान खान ऐंड कंपनी की खिंचाई की है। वह ऋषि कपूर के किरदार के नाम चुलबुल चोट्टा पांडे से साफ झलकती है। बात यहीं पर नहीं थमी, उन्होंने रणबीर कपूर की इच्छा के विपरीत जाकर कट्रीना कैफ की बजाय पल्लवी शारदा को कास्ट किया। कहा यह जा रहा है कि पल्लवी और अभिनव महज 'दोस्त' नहीं हैं। दोनों के बीच प्यार परवान पर है। कई लोगों ने दोनों को सिनेमा हॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में साथ देखा है। दोनों बरसों से एक-दूसरे को जानते हैं। बहरहाल, कट्रीना को न लेने के पीछे एक जानकार का मानना है कि चूंकि वे सलमान कैंप की हैं, इसलिए इरादतन अभिनव ने उन्हें कास्ट नहीं किया है। कथित सूत्रों की मानें, तो अभिनव को 'दबंग' की सफलता का पूरा क्रेडिट नहीं मिला था। तभी से वे साबित करना चाहते हैं कि बगैर सलमान के भी वे ब्लॉकबस्टर फिल्म दे सकते हैं। बहरहाल कास्टिंग को लेकर अभिनव ने जो भी बेशर्मी दिखाई, किरदार को जस्टिफाई करने के लिए रणबीर ने पूरी बेशर्मी दिखाई है। पहली बेशर्मी तो यह है कि वे अपनी पिछली फिल्मों व किरदारों की भरपूर खिंचाई करते नजर आएंगे। दूसरा दिलफेंक चोर की मनोदशा पर्दे पर उतारने की खातिर उन्होंने फिल्म में जमकर इंटिमेट सीन भी दिए हैं। इतना ही नहीं अपनी अभिनय क्षमता के अलावा खुद दूसरे कौशल भी दिखाने के लिए उन्होंने फिल्म में गाना भी गाया है और कोरियोग्राफी भी की है।

एडल्ट कॉमेडी नहीं करेंगे शाहिद

शाहिद कपूर का फाइनली फिल्मी उपवास खत्म हो रहा है। अगले हफ्ते उनकी 'फटा पोस्टर निकला हीरो' आ रही है। फिल्म विशुद्ध कॉमेडी जोनर की है। शाहिद के एक करीबी दोस्त ने बताया कि शाहिद ने अब कम फिल्में करने का अपना नियम तोड़ दिया है। वे अब साल में कम से कम तीन फिल्में तो करेंगे ही। शाहिद ने भी इस खबर की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, 'घर पर खाली बैठने से बेहतर है कुछ काम करते रहना। जरूरी नहीं कि साल में एक ही फिल्म कर आप बेहतरीन कलाकार बन सकते हैं। साल में 365 दिन हैं। उनको सही तरह से मैनेज किया जाए तो सिर्फ कई फिल्में ही नहीं और भी कई तरह के काम किए जा सकते हैं।' 'फटा पोस्टर..' में शाहिद के काम की राजकुमार संतोषी ने काफी तारीफ की है। संतोषी का कहना है, 'शाहिद अपने प्रशंसकों को सरप्राइज करने वाले हैं। अब तक लोगों ने उन्हें रोमांस और ऐक्शन करते देखा है, पर विशुद्ध कॉमेडी करते हुए उन्हें लोग पहली बार देखेंगे। शाहिद की एक बात मुझे बहुत अच्छी लगी कि उन्हें एडल्ट कॉमेडी पसंद नहीं। शूट से पहले ही उन्होंने यह बात स्पष्ट कर दी थी कि उनके संवाद में डबल मीनिंग नहीं होनी चाहिए। हमने भी पूरी कोशिश की है कि फिल्म में द्विअर्थी संवाद न हों।' शाहिद के करीबी दोस्त ने एडल्ट कॉमेडी पर विचार जाहिर किए। उनके मुताबिक, 'शाहिद एडल्ट कॉमेडी को एक कमजोर औजार मानते हैं, जिसका इस्तेमाल लोगों को हंसाने के लिए किया जाता है। कॉमेडी में उस किस्म के औजार व फूहड़ता का कोई स्थान नहीं होना चाहिए, क्योंकि यही एकमात्र जोनर है, जिसे पूरी फैमिली साथ देख सकती है।'

पढ़ें:.तो बोल्ड सीन्स पार लगाएंगे श्रुति हसन की नैया!असिन दोबारा अभिषेक के साथ

'ओ माई गॉड' से पिछले साल अपने नाम का डंका बजा चुके उमेश शुक्ला अब एक पॉलिटिकल सटायर लेकर आ रहे हैं। उसमें उन्होंने पिछली फिल्म की कास्ट नहीं दोहराई है। फिल्म में इस बार अभिषेक बच्चन और असिन मुख्य भूमिका में होंगे। ये दोनों इससे पहले 'बोल बच्चन' में साथ नजर आ चुके हैं। उस फिल्म में दोनों ने भाई-बहन का रोल किया था। उमेश की फिल्म में ये प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका में हो सकते हैं। उमेश फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते। उन्होंने सिर्फ इतना बताया, 'यह फिल्म पिता और पुत्र के रिश्तों पर आधारित है, लेकिन इसमें असिन को भी पूरा स्पेस दिया गया है। उन्हें महज शो-पीस के तौर पर नहीं रखा गया है। मैं बेहद खुश हूं, जो असिन इस फिल्म की अहम हिस्सा बनी हैं।' असिन ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। उनके मुताबिक, 'मैं स्क्रिप्ट से समझौता नहीं कर सकती। मैं उसी का इंतजार कर रही थी। सौभाग्य से मेरी तलाश सही चीज पर जाकर पूरी हुई है। 'बोल बच्चन' के दौरान अभिषेक के साथ हमारी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई। बहुत अच्छा लग रहा है कि उनके साथ काम करने का दोबारा मौका मिला है। इस फिल्म में नई भूमिका को लेकर हम दोनों बहुत उत्साहित हैं।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर