Move to Jagran APP

देह व्‍यापार में फंसी इस अभिनेत्री ने बयां किया अपना दर्द

सेक्स रैकेट में कथित तौर पर शामिल एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद गिरफ्तारी के बाद पुनर्सुधार गृह में थी लेकिन अब वो घर लौट आई हैं। उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। श्वेता ने कहा कि उन्हें अपनी गिरफ्तारी के बाद मीडिया में आए वक्तव्यों के बारे में

By Monika SharmaEdited By: Updated: Tue, 04 Nov 2014 08:04 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। सेक्स रैकेट में कथित तौर पर शामिल एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद गिरफ्तारी के बाद पुनर्सुधार गृह में थी लेकिन अब वो घर लौट आई हैं। उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। श्वेता ने कहा कि उन्हें अपनी गिरफ्तारी के बाद मीडिया में आए वक्तव्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

श्वेता ने कहा, 'मैं शुक्रवार (31 अक्टूबर) को घर आई। मुझे पत्रकारों को छोड़कर किसी से कोई शिकायत नहीं जिन्होंने संकट के समय मुझे जिम्मेदार ठहराते हुए बयान जारी किया। यह बयान जब सर्कुलेट किया गया, मुझे इसके बारे में कोई अंदाजा नहीं था क्योंकि मैं पिछले दो महीने से न्यूजपेपर्स या वेबसाइट्स यूज नहीं कर सकती थी।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कस्टडी में थी। मुझे मेरे माता-पिता तक से बात करने की अनुमति नहीं थी, ऐसे में क्या मैं मीडिया से कैसे बात कर सकती थी? मेरे लिए सारे दरवाजे बंद थे, इस तरह बयान जिसने भी जारी किया उसने मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया क्योंकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे लेकर हमेशा गर्मजोशी दिखाई और स्वागत किया। 'लोगों ने मुझे पैसा कमाने के लिए वेश्यावृत्ति करने को प्रोत्साहित किया' जैसे बयान अपमानजनक झूठ हैं जो मैंने कभी नहीं कहे।'

श्वेता के गिरफ्तार होते ही इस तरह के वक्तव्य मीडिया में आने लगे थे। मीडिया में उनका ये वक्तव्य जारी किया गया था 'मैंने अपने करियर में गलत चुनाव किए और मेरे पास पैसों की कमी थी। मुझे परिवार को चलाना था। सभी दरवाजे मेरे लिए बंद थे और लोगों ने मुझे वेश्यावृत्ति में पैसा कमाने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं असहाय थी और मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था इसलिए मैं इस काम में शामिल हो गई। मैं ही केवल ऐसी शख्स नहीं थी जिसने इस समस्या का सामना किया और भी हीरोइनें हैं जो इस दौर से गुजरी हैं।'

श्वेता ने इस वक्तव्य का खंडन किया है और कहा है कि वो उस पत्रकार को तलाश रही हैं जिसने यह बयान जारी किया।

10 साल की उम्र में श्वेता को फिल्म 'मकड़ी' में अपने रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। उसके बाद उन्होंने 'इकबाल' के लिए भी प्रशंसा हासिल की। जब उनकी गिरफ्तारी की खबर फैली तो कई लोग चौंक गए। बसु को पुलिस रेड के बाद हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्हें हैदराबाद में एक अवॉर्ड इवेंट के लिए आमंत्रित किया गया था और उस होटल में रखा था जहां रेड हुई। वो कहती हैं, 'मैं वहां अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने गई थी। इसे भाग्य कहें या जो भी, मैंने सुबह अपनी फ्लाइट मिस कर दी। मेरा एयर टिकट और ठहरने की व्यवस्था अवॉर्ड फंक्शन के आयोजकों ने की थी। मेरे पास अभी भी टिकट है। मुझे बताया गया कि एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। मामले की अभी जांच चल रही है। मैं इस पूरी परिस्थिति की शिकार रही हूं। वहां रेड हुई थी...मैं इस घटना से इनकार नहीं कर रही लेकिन तथ्य ऐसे नहीं हैं जैसे बताए जा रहे हैं।'

पढ़ेंः सेक्स रैकेट में पकड़ी गई अभिनेत्री श्वेता अब रहेंगी मां के साथ

पढ़ेंः खतरे में है सेक्स रैकेट में पकड़ी गई इस अभिनेत्री की जान?