Move to Jagran APP

सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं अपने 'बड़े भाई' पर बैन के खिलाफ!

सलमान खान भी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के खिलाफ अपनी बात रख चुके हैं। सलमान ने कहा है कि वो कलाकार हैं आतंकवादी नहीं।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2016 05:56 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन को लेकर बॉलीवुड में अलग-अलग आवाजें उठ रही हैं। कुछ लोग इसके समर्थन में हैं, तो कुछ इस बैन को बेवजह मानते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी ऐसे कलाकारों में शामिल हैं, जो आर्टिस्ट्स को ऐसे मामलों से दूर रखना चाहते हैं।

करण जौहर की फिल्म 'कपूर एंड संस' में फवाद खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा- ''यह हमेशा ही होता आया है कि जब भी कोई गंभीर मुद्दा होता है। हमेशा आर्टिस्ट पर ही गाज गिरती है।'' पर्दे पर फवाद के छोटे भाई बने सिड ने कहा- ''हमने जब साथ काम किया था तो हमने कभी एक दूसरे के बारे में इस तरह की बातें नहीं सोचीं कि हम किस देश के हैं। एक आर्टिस्ट का इस बात से कोई कनेक्शन नहीं होता कि दो देशों के बीच राजनैतिक स्थिति क्या चल रही हैं। किसी को बैन करने से किसी भी तरह के बदलाव नहीं आने वाले हैं।''

अदनान सामी ने की इंडियन आर्मी की तारीफ, पीछे पड़ गए पाकिस्तानी

गौरतलब है कि बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स के संगठन इंपा ने दोनों मुल्कों के बीच हालात सामान्य होने तक सीमा पार के कलाकारों और तकनीशियनों को यहां काम करने की इजाजत ना देने का फैसला किया है। सिद्धार्थ ने कहा- ''मेरा मानना है कि सिर्फ पाकिस्तान से ही नहीं, फिल्मों में तो काम करने वाले तकनीशियंस भी कई देशों के होते हैं तो क्या हम हर किसी की नेेशनेलिटी को लेकर सवाल करेंगे, तो आप किसी एक नेशनेलिटी को यस या नो नहीं कह सकते।''

पाक कलाकारों को लेकर नसीरूद्दीन शाह ने कही बेहद अहम बात

सलमान खान भी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के खिलाफ अपनी बात रख चुके हैं। सलमान ने कहा है कि वो कलाकार हैं आतंकवादी नहीं। सरकार ही उनको परमिट और वीजा देती है।