Move to Jagran APP

'नानक शाह फकीर' विवादों में, निर्देशक की विरोधियों को नसीहत!

गुरु नानक देव जी की जिंदगी पर बनाई गई फिल्म 'नानक शाह फकीर' रिलीज से पहले ही विवादों से घिरती नज़र आ रही है। हरिंदर सिंह सिक्का अपनी इस पहली होम प्रोडक्शन फिल्म की रिलीज की तैयारी में हैं जिसे खुद उन्होंने ही निर्देशित किया है। इस फिल्म में गुरु

By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 05 Apr 2015 12:55 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। गुरु नानक देव जी की जिंदगी पर बनाई गई फिल्म 'नानक शाह फकीर' रिलीज से पहले ही विवादों से घिरती नज़र आ रही है। हरिंदर सिंह सिक्का अपनी इस पहली होम प्रोडक्शन फिल्म की रिलीज की तैयारी में हैं जिसे खुद उन्होंने ही निर्देशित किया है।

अनुष्का-विराट ने रैना को दे दिया धोखा!

इस फिल्म में गुरु नानक की जिंदगी के पहलुओं और उनकी सीखों पर प्रकाश डाला गया है। हालांकि कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो और लॉस एंजिल्स में हुए सिख फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को काफी सराहा गया है लेकिन सिख समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है। उनका आरोप है कि फिल्म धर्म के खिलाफ है।

सिखों के एक समुदाय दल खालसा के अध्यक्ष कुंवरपाल सिंह ने सिक्का को एक खत लिखकर फिल्म को रिलीज नहीं करने की नसीहत दी है। विरोध के जवाब मेें सिक्का ने कहा, 'मैं हर उस इंसान को अपनी फिल्म दिखाने के लिए तैयार हूं, जिसे इसपर शंका है लेकिन फिल्म देखे बिना बयानबाजी न करें। हर जगह गुरु नानक के कैलेंडर हैं और फिल्में भी बनी हैं। हमने फिल्म में गुरु को दिखाने के लिए एनिमेशन का इस्तेमाल किया है। मैंने बहुत सावधानी बरती है।'

सनी लियोन बोलीं- हां, मैं एक पॉर्न स्टार थी...

सिक्का ने फिल्म के बारे में बात करते हुए एक अखबार से कहा, 'ये फिल्म गुरु नानक के संदेश पर आधारित है। फिल्म बनाते समय मुझे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 500 सालों में पहली बार इस तरह की कोशिश हुई है और ये गुरु नानक की सीखों के बारे में है। आज कोई भी किताबें नहीं पढ़ता। उनका संदेश फैलाने के लिए ये सही माध्यम है।'

17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में आरिफ जकारिया, पुनीत सिक्का, अनुराग अरोड़ा और श्रद्धा कौल महत्वपूर्ण किरदारों में है।

रणवीर को आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी!