जायरा के सपोर्ट में आगे आईं सिंगर मालिनी अवस्थी ने आमिर की पत्नी से किया सीधा सवाल
जम्मू एंड कश्मीर की चीफ मिनिस्टर महबूबा मुफ्ती से मुलाकात को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुई जायरा वसीम ने ट्विटर पर माफी मांगी थी।
मुंबई। कश्मीरी मूल की 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ा। कारण है जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात। इसको लेकर सिंगर मालिनी अवस्थी ने आमिर ख़ान की पत्नी किरण राव से किया सीधा सवाल
'दंगल' फिल्म में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम के बचाव में बॉलीवुड स्टार्स और स्पोर्ट प्लेअर्स आगे आए। मंगलवार को ट्विटर पर यह सपोर्ट प्रभावी रूप से नज़र आया। सिंगर मालिनी अवस्थी ने भी जायरा को पक्ष में अपनी बात रखी। लेकिन उन्होंने आमिर ख़ान की पत्नी किरण राव से असहिष्णुता को लेकर सवाल कर डाला। उन्होंने पहला ट्विट किया कि, 'यंग गर्ल को माफी मांगने पर मजबूर करने वाली बात असहिष्णुता ही है। सेक्युलर्स चुप क्यों हैं और अवॉर्डवापसी गैंग कहा है?' इसके बाद दूसरे ट्विट में आमिर ख़ान की पत्नी से सवाल किया कि, 'किरण राव इस बार क्या कहेंगी जिन्होंने एक बार भारत छोड़ने की बात कही थी।' तो सुना आपने, मालिनी ने आमिर से सीधा सवाल किया। मालिनी ने एक और ट्विट में कहा कि, हम भारतीयों की मूल प्रवृत्ति है 'क्या फर्क पड़ता है'? इसी प्रवृत्ति ने हमें गुलाम बनाया और आगे भी विनाश कराएगी। आपको फर्क पड़ना चाहिए।Time to listen to what Kiran Rao has to say now, to her husband @aamir_khan
Who once claimed she wanted to leave India.#Dangalvsfanatics https://t.co/fLlRzxeH85— Malini Awasthi (@maliniawasthi) January 17, 2017
This is what is "Intolerance"
Compelling young girl @zairawasim
to seek forgiveness. Seculars silent on this? #Awardvapasi Gang where r U? pic.twitter.com/v9CNHpgFOa— Malini Awasthi (@maliniawasthi) January 17, 2017
जम्मू एंड कश्मीर की चीफ मिनिस्टर महबूबा मुफ्ती से मुलाकात को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुई जायरा वसीम ने ट्विटर पर माफी मांगी थी। उन्होंने कुछ समय बादी ही माफीनामा को लेकर किया गया पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दिया था।हम भारतीयों की मूल प्रवृत्ति है "क्या फर्क पड़ता है?"
इसी प्रवृत्ति ने हमें गुलाम बनाया और आगे भी विनाश कराएगी। आपको फ़र्क़ पड़ना चाहिए !— Malini Awasthi (@maliniawasthi) December 24, 2016