Move to Jagran APP

बॉक्स ऑफिस के लिए ठंडा रहा वीकेंड, कंगना ने माधुरी को पछाड़ा

भले ही पिछले हफ्ते तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रौनक लाने में नाकामयाब रहीं। तीनों फिल्मों का कुल वीक एंड कलेक्शन 25 करोड़ रुपए ही हुआ है।

By Edited By: Updated: Sun, 16 Mar 2014 02:24 PM (IST)
Hero Image

मुंबई,(भारती दुबे)। भले ही पिछले हफ्ते तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रौनक लाने में नाकामयाब रहीं। तीनों फिल्मों का कुल वीक एंड कलेक्शन 25 करोड़ रुपए ही हुआ है। 'क्वीन, गुलाब गैंग और टोटल सियापा' में कंगना रनौत की क्वीन कमाई करने के मामले में सबसे आगे रही।

पढ़ें : कपूर, खान और कुमार के साथ कैसे काम करुं

बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक भले ही गुलाब गैंग की ओपनिंग जबरदस्त रही हो, लेकिन दूसरे दिन पासा पलट गया और क्वीन ने बाजी मार ली। क्वीन ने तीन दिन में 10 करोड़ की कमाई की है। फिल्म भले ही ओपनिंग के दिन ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई।

पढ़ें : क्वीन रिव्यू

ट्रेड एनालिस्ट राजेश थडानी के मुताबिक तीनों फिल्मों में से क्वीन ने अच्छा बिजनेस किया है। इन्होंने बताया कि टोटल सियापा ने 3.75 करोड़ का कारोबार किया है, जबकि गुलाब गैंग दो बड़े स्टार होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा रंग नहीं जमा पाई।

ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का मानना है कि अगर गुलाब गैंग और क्वीन एक ही दिन रिलीज न हुई होती तो दोनों फिल्में अपनी जगह अच्छा कर पाती। दोनों फिल्मों ने एक दूसरे के बिजनेस पर असर डाला।

फिल्म बिजनेस से जुड़े आमोद मेहरा बताते हैं कि अभी परीक्षाओं का समय चल रहा है, ऐसे में फिल्मों के बाजार पर असर पड़ना लाजमी है।