एसएमएस ने उलझाई जिया की मौत की गुत्थी
जिया खान की मौैत की गुत्थी और उलझती जा रही है। पुलिस जिस एसएमएस के जरिए इस मामले को सुलझाना चाह रही थी उसी एसएमएस ने अब एक नया सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस को जिया के मोबाइल पर सूरज का एक एसएमएस मिला जिसमें लिखा था, तुमने मेरी जासूसी करके मुझे कैदी जैसा बना दिया है। इससे साफ पता चलता है कि जिया को अपने प्यार पर शक था और वो सूरज की जासूसी कराती थी। हालांकि पुलिस को सूरज के मोबाइल पर जिया का कोई भी एसएमएस नहीं मिला है। सूरज का इंबॉक्स पूरा खाली है। अब पुलिस जिया के ल
By Edited By: Updated: Thu, 06 Jun 2013 04:05 PM (IST)
मुंबई। जिया खान की मौत की गुत्थी और उलझती जा रही है। पुलिस जिस एसएमएस के जरिए इस मामले को सुलझाना चाह रही थी उसी एसएमएस ने अब एक नया सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस को जिया के मोबाइल पर सूरज का एक एसएमएस मिला है, जिसमें लिखा है, तुमने मेरी जासूसी करके मुझे कैदी जैसा बना दिया है।
-जानिए:-जिया की जिंदगी के अनजान पहलू इससे साफ पता चलता है कि जिया को अपने प्यार पर शक था और वो सूरज की जासूसी कराती थी। हालांकि पुलिस को सूरज के मोबाइल पर जिया का कोई भी एसएमएस नहीं मिला है। सूरज का इनबॉक्स पूरा खाली है। अब पुलिस जिया के आखिरी एसएमएस की जांच में जुटी हुई है। -पढ़ें:-जिया ने पेश की जिंदादिली की मिसाल
पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि किसी तीसरी लड़की की वजह से दोनों के बीच तनाव चल रहा था लेकिन बाद में ये तस्वीर भी साफ हो गई कि वह कोई लड़की नहीं बल्कि एक औरत है, जिससे जिया गहने लेते थी। सूरज और जिया दोनों ही नीलू नाम की उस महिला को जानते थे। इस सबके बाद अब सवाल वहीं पर आकर रुक जाता है कि फिर किस बात पर जिया ने खुदकुशी की। इस घटना के बाद से यही कहा जा रहा था कि जिया और सूरज के बीच लड़ाई होने के चलते जिया ने आत्महत्या कर ली। -जानिए:-जिया का आखिरी ट्वीट
इस बीच, पुलिस आज भी सूरज पंचोली से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि जिया खान ने दो दिन पहले मुंबई के जुहू स्थित घर में पंखे से लटकर कर अपनी जान दे दी थी। अपनी मौत से पहले जिया ने आखिरी बार सूरज से ही फोन पर बात की थी। अब पुलिस इसके जरिए ही जिया की मौत की वजह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर