दुल्हनिया की मुंह दिखाई से पहले जानिए BKD से जुड़ी ख़ास बातें
बताया जा रहा है कि होली की छुट्टी के साथ मिला एक्सटेंडेड वीकेंड और रंगून का बुरी तरह ध्वस्त हो जाना बद्रीनाथ और उनकी दुल्हन को ' हैप्पीली मैरिड ' बना सकता है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 10 Mar 2017 10:30 AM (IST)
मुंबई। मुनिया ...दुल्हनिया... डैडी...अम्मा... और तम्मा तम्मा। पिछले एक महीने में जिन लोगों का इन शब्दों से वास्ता पड़ा होगा उन्हें ये बात तो समझ में आ गई होगी कि फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया को लेकर बॉलीवुड में बज़ बहुत तगड़ा है। इस शुक्रवार को रिलीज़ हो रही वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को देखने जाने से पहले फिल्म से जुडी कुछ खास बातें भी जान लेना जरुरी है।
शादी की तैयारी - पिछले साल तीन मई को बद्रीनाथ की दुल्हनिया की शूटिंग एक मोशन पोस्टर को जारी करने के साथ शुरू हुई थी। फिल्म को सिंगापुर के अलावा राजस्थान के कोटा स्थित झील और पार्क में शूट किया गया। फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन के झांसी के लड़के के किरदार उत्तर भारतीय स्टाइल की बोली इस्तेमाल किया जाना ख़ासा चर्चा का कारण रहा।
कुंडली भी ठीक है- शाहरुख़ खान की रईस , रितिक रोशन की काबिल और अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 2 के बाद 2017 में इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है। अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी ( 24 मार्च ) और तापसी पन्नू की नाम शबाना ( 31 मार्च ) की रिलीज़ से पहले बद्रीनाथ की दुल्हनिया का मैदान काफी हद तक खाली है।बताया जा रहा है कि होली की छुट्टी के साथ मिला एक्सटेंडेड वीकेंड और रंगून का बुरी तरह ध्वस्त हो जाना बद्रीनाथ और उनकी दुल्हन को ' हैप्पीली मैरिड ' बना सकता है।
एड वाला गीत , आलिया भट्ट ने गाया सेल्फी वाला गाना
मोटा लिफाफा मिलेगा ?
यूथ सेंट्रिक फिल्म और आलिया वरुण की केमिस्ट्री को देखते हुए इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद की जा रही है। ट्रेड सर्किल के मुताबिक 10 से 12 करोड़ की ओपनिंग लग सकती है। इस फिल्म के पहले भाग यानि हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया को पहले दिन 9 करोड़ की कमाई हुई थी जबकि वरुण की पिछली फिल्म ढिशुम को 11 करोड़ के करीब मिले थे। आलिया भट्ट की पिछली फिल्म डियर ज़िन्दगी को करीब पौने नौ करोड़ का कलेक्शन हाथ लगा था।
बड़ों का आशीर्वाद-
सेंसर बोर्ड ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। हालांकि सेंसर को फिल्म के साथ जुड़े मैट्रिमोनियल साइट के नाम को लेकर आपत्ति थी जिसका एन ओ सी मांगा गया। करीब 139 मिनिट की इस फिल्म को ब्रिटिश सेंसर ने भी पास कर दिया है। लेडीज़ संगीत , जेंट्स भी साथ -बद्रीनाथ की दुल्हनिया के म्यूज़िक ने इस फिल्म को टॉक ऑफ द टाउन बनाये रखने में काफी मदद की है। ' चलत मुसाफिर मोह लियो रे ' के तर्ज़ पर फिल्म का टाइटल सॉन्ग हो या थानेदार के हिट गाने 'तम्मा तम्मा' का रीक्रिएशन , अमाल मलिक , तनिष्क बागची और अखिल सचदेव के संगीत ने फिल्म का मार्केट बनाये रखा है।ये दुल्हन नहीं देगी दहेज , सेंसर का नया फरमान
ये भी हैं बाराती -
वैसे वरुण और आलिया की हाईप और दोनों के साथ प्रमोशन के कारण बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि फिल्म में गौहर खान , श्वेता बासु प्रसाद , पुनीत सिंह रतन ( सत्या 2 ) टीवी अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ( न बोले तुम न मैंने कुछ कहा ) और ऋतुराज सिंह ( झारखंड के क्रिकेटर ) जैसे कलाकार भी हैं। "मेले बदरी भईया की शादी में आइयेगा जलूल" -उत्तर भारतीय फ्लेवर के साथ रिलीज़ को तैयार बद्री बंसल और वैदेही त्रिवेदी की ये प्रेम कथा , साल 2014 में आई हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया की फ्रेंचाइजी के रूप में पेश की जा रही है। करण जौहर के प्रोडक्शन में शशांक खेतान डायरेक्टेड इस फिल्म में वरुण आलिया की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने मिलेगी , इसका दावा पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा है।