सरकार की ललकार Vs बिंदु का प्यार, रिलीज़ से पहले जानिये क्या है ख़ास
ट्रेड पंडित बता रहे हैं कि सरकार 3 को चार से पांच करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है जबकि मेरी प्यारी बिंदु को दो से तीन करोड़ की। ऐसा इसलिए भी क्योंकि बाहुबली का तूफ़ान अब भी जारी है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 11 May 2017 03:41 PM (IST)
मुंबई। बाहुबली की सुनामी के थोड़ा नरम होने के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर इस हफ़्ते दो नई फिल्मों की बयार आने वाली है। अमिताभ बच्चन की सरकार 3 के सामने इस बार आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा अपने प्यार का नज़राना पेश करेंगे , फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के साथ।
वैसे तो इस शुक्रवार ( 12 मई ) को हॉलीवुड की एलियन के अलावा ' थोड़ी थोड़ी सी मनमानियां ' जैसी छोटे बजट की फिल्म है लेकिन बड़ा मुकाबला सरकार और प्यार के बीच ही होगा। आइये आपको बताते हैं दोनों फिल्मों की कुछ ख़ास बातें।सरकार ... तीसरी बार
* साल 2005 में रामगोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन की पुरानी एंग्री यंग मैन की छवि को एक नए अंदाज़ में लाने के लिए फिल्म सरकार बनाई थी। फिल्म में बच्चन के सुभाष नागरे के किरदार के हाव भाव बहुत कुछ शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे से मिलते जुलते रहे और इस बात को लेकर बहुत हो हल्ला भी हुआ लेकिन फिल्म को काफी पसंद किया गया। बाद में रामू जी ने सरकार राज के नाम से सीक्वल बनाया।* नौ साल बाद आ रही सरकार सीरिज की इस तीसरी फिल्म में रामगोपाल वर्मा ने सितारों की बाढ़ ला दी है। मनोज बाजपेई , जैकी श्रॉफ , रोनित रॉय , यामी गौतम और अमित साध जैसे नए एडिशन जोड़े गए हैं। बच्चन का जलवा और रामगोपाल वर्मा की अपनी तरह की अलग फिल्म बनने की परंपरा के कारण सरकार 3 को लेकर उत्सुकता है और ट्रेड पंडित बता रहे हैं कि फिल्म को चार से पांच करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है। पिछले साल सितम्बर में आई पिंक के बाद ये बच्चन की पहली फिल्म है।
यह भी पढ़ें:बाप रे:बाहुबली से भी लड़ झगड़ चुकी हैं कंगना रनौत * सरकार 3 को लेकर भी विवाद सामने आये हैं। स्क्रिप्ट राइटर नीलेश गिरकर ने वर्मा पर कॉपीराइट उल्लंधन का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद अदालत ने वर्मा को आदेश दिया कि नीलेश को क्रेडिट देने के साथ छह करोड़ 20 लाख रूपये का भुगतान भी करें।* सेंसर बोर्ड ने भी सरकार 3 पर थोड़ी सख्ती दिखाई जब फिल्म के अंदर हनुमान जी और विभीषण पर बोले गए एक डायलॉग को आपत्तिजनक मानते हुए उसे हटाने को कहा। साथ ही यह डिस्क्लेमर भी लगाने को कहा गया है कि ये फिल्म शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित नहीं है।यह भी पढ़ें:Exclusive: राम गोपाल वर्मा से कई बार बड़ा झगड़ा कर चुके हैं मनोज बाजपेई प्यारी बिंदु से दोस्ती की कहानी* यशराज के आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा प्रोड्यूस मेरी प्यारी बिंदु, सीधी सीधी लव स्टोरी नहीं है। ये अभिमन्यु रॉय और बिंदु शंकरनारायण के बीच की दोस्ती , उसकी यादें , एहसास और संगीत से जुड़ी कहानी है।*अक्षय रॉय निर्देशित ये फिल्म कोलकाता के बैकड्रॉप से जुडी कहानी है , जिसके जरिये परिणीति चोपड़ा को गाने का मौका भी मिल गया है। फिल्म में कई पुराने गानों को रखने के साथ नए बनाये हुए गानों को फेमस गानों की ट्यून के साथ भी जोड़ा गया है। म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है।* मेरी प्यारी बिंदु को लेकर भी काफी क्रेज़ रहा है और खासकर आयुष्मान और परिणीति ने फिल्म को अच्छे ढंग से प्रमोट भी किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज़ नहीं किया जा रहा है और इस कारण फिल्म को तीन करोड़ तक की ओपनिंग मिल सकती है।* सेंसर इस मेरी प्यारी बिंदु को लेकर कोई सख्ती नहीं दिखाई है और फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है।