शाहरुख़-अनुष्का के रोमांस की फुहार...इस शुक्रवार, जानिये कैसा होगा कारोबार
ट्रेड पंडितों के मुताबिक जब हैरी मेट सेजल को 17 से 20 करोड़ रूपये के बीच की ओपनिंग लग सकती है। समय एक हफ़्ते का ही है क्योंकि 11 को अक्षय कुमार टॉयलेट एक प्रेम कथा के साथ आएंगे।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 03 Aug 2017 11:54 AM (IST)
मुंबई। करीब पांच साल के बाद शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा बड़े परदे को अपने प्यार भरे एहसास से तरो-ताज़ा करेंगे। अंगूठी ढूंढने के बहाने इश्क़ परवान चढ़ेगा क्योंकि हैरी सेजल से मिलेगा।
रोमांटिक धंधे से बड़ा भी कोई धर्म नहीं होतादरअसल इस शुक्रवार यानि चार अगस्त को इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल रिलीज़ हो रही है। नौ साल में तीसरी बार बतौर हीरो-हीरोइन शाहरुख़ और अनुष्का साथ आ रहे हैं। इस साल शाहरुख़ की ये दूसरी फिल्म है, ट्यूबलाइट के केमियो को छोड़ कर। इससे पहले रईस में उनका अलग ही रूप था क्योंकि रईस आलम की अम्मी कहती थीं कि धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। किंग खान ने ज़माने पहले रोमांस का 'धंधा' खोला था। ढाई दशक में मोहब्बत, तिज़ारत बनी गई। करोड़ो, शाहरुख़ खान के इसी अंदाज़ के दीवाने हैं और वही दिखेगा जब हैरी मेट सेजल में।
पहले अंगूठी खोई फिर नाम भी खो गया
ये कहानी एक पंजाबी टूरिस्ट गाईड हरिंदर सिंह नेहरा यानि हैरी और गुजराती लड़की सेजल की है। लड़की की पहले अंगूठी खो जाती है। उसे ढूंढते ढूंढते वो यहां-वहां भटकती है और फिर एक टूरिस्ट गाईड के लिए अपना दिल भी खो बैठती है। इम्तियाज़ अली, शाहरुख़ और अनुष्का के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। दुनिया के कई खूबसूरत देशों में जा कर पिकनिक मनाते हुए शूटिंग की लेकिन फिल्म का नाम रखना ही भूल गए। मज़ा तो तब आया जब सोशल मीडिया पर सलमान खान ने फिल्म की तारीख़ बता दी लेकिन नाम का टोटा तब भी पड़ा रहा। कभी द रिंग तो कभी रहनुमा। ख़ैर भला हो रणबीर कपूर का जो अपनी 5000 रूपये की कमाई के चक्कर में इस फिल्म को जब हैरी मेट सेजल का नाम दे गए।* साल 2008 में आई शाहरुख़-अनुष्का की रब ने बना दी जोड़ी ने 84 करोड़ 50 लाख रूपये का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।* साल 2012 में आई इन दोनों की जब तक है जान ने 120 करोड़ 65 लाख रूपये बटोरे।इतनी ओपनिंग तो तय हैऐसे साल जब बाहुबली- द कन्क्लूजन को छोड़ कर कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तूफ़ान नहीं खड़ा कर सकी, ट्रेड को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं। शाहरुख़ खान की फिल्मों से शुरूआती टारगेट 150 से 200 करोड़ के बीच का तो होना ही है और फिर शाहरुख़ इस फिल्म के निर्माता भी है और उनका बड़ा ओवरसीज़ बाज़ार भी। ट्रेड पंडितों के मुताबिक जब हैरी मेट सेजल को 17 से 20 करोड़ रूपये के बीच की ओपनिंग लग सकती है। हालांकि इस बार शाहरुख़ खान के लिए खुला मैदान नहीं है क्योंकि अगले हफ्ते ही अक्षय कुमार टॉयलेट एक प्रेम कथा के साथ आएंगे।लागत क्या हैकरीब 90 करोड़ की लागत से बनी जब हैरी मेट सेजल को अलग अलग तरह के राइट्स से अच्छी कमाई हो चुकी है। ट्रेड सर्किल के मुताबिक जब हैरी मेट सेजल भारत में 2500 से 3000 स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी। सिनेमाघरों में शाहरुख़ की फिल्म को लेकर क्रेज़ को देखते हुए एडवांस बुकिंग में 2400 रूपये तक के एक टिकट रखे जाने की ख़बरें भी आ चुकी हैं।इतनी लंबी हैफिल्म फिल्म के एक मिनी ट्रेलर में इंटरकोर्स शब्द के आने के बाद सेंसर बोर्ड के साथ विवादों में आई जब हैरी मेट सेजल को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है। फिल्म में कोई भी विजुवल कट के लिए नहीं कहा गया जबकि एक दो जगह ऑडियो कट दिया गया है। फिल्म का रनिंग टाइम करीब दो घंटे 23 मिनिट रखा गया है।यह भी पढ़ें: बाप रे, शाहरुख़ की फिल्म एक टिकट 2400 रूपये में, बाहुबली की बराबरी शाहरुख़ खान की इस साल आई फिल्म रईस ने कोई जबरदस्त कमाई तो नहीं की लेकिन उनकी रोमांटिक इमेज़ और उसी की फैन बन चुकी जनता क्या इस बार शाहरुख़ खान को फायदा दिला पाती है या नहीं देखना है।