सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले सितारे - " इस काम के लिए है ' थैंक्यू'
अभिनेता परेश रावल ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर भारतीय सेना को सलामी दी है।
By ManojEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2016 05:06 PM (IST)
मुंबई। भारतीय सेना की एल ओ सी के पार जा कर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करने की कार्रवाई पर बॉलीवुड के सितारों में भी उत्साह भर गया है और सभी ने एक स्वर से इस कदम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है।
बुधवार की रात इंडियन आर्मी के स्पेशल कमांडोज ने जैसे ही लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर कई आतंकवादी ठिकानों को अपना निशाना तब से बॉलीवुड के सितारे भी सारी खबरों पर लगातार नज़र रखे हुए हैं। सितारों ने सार्वजानिक रूप से और सोशल मीडिया के जरिये अपनी भावना व्यक्त की है। फिल्म ' फ़ोर्स -2 ' के ट्रेलर लॉच के मौके पर आई सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने को-स्टार जॉन अब्राहिम की ओर से इस बारे में दिए गए बयान को सही ठहराते हुए कहा कि सबसे पहले थैंकयू कहना चाहिए क्योंकि इतना बड़ा कदम उठाया गया है। और जैसा जॉन ने पहले कहा ये समय की जरूरत है। आतंकावाद से हर हाल में निबटना ही होगा और इस बात की ख़ुशी है कि आखिरकार ऐसा हो रहा है। आज हर देशवासी इस कदम की भरपूर सराहना कर रहा है। अभिनेता परेश रावल ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर भारतीय सेना को सलामी दी है।तनिष्ठा 'रंगभेद-मज़ाक' मामले में अजय देवगन ने दी ये नसीहत
जॉन अब्राहिम और फोर्स-2 में खलनायक की भूमिका निभा रहे ताहिर राज भसीन ने भी ये कदम पहले ही उठा लिया जाना चाहिए था। भारतीय सेना की कार्रवाई को ताहिर ने प्रोटेक्टिव स्टेप बताया है।Hats off indian army ...Jai Ho !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 29, 2016