एआईबीः सोनाक्षी ने दिया महेश भट्ट को करारा जवाब
एआईबी रोस्ट को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले इसके सपोर्ट और इसके खिलाफ बयान देने को लेकर निर्देशक अनुराग कश्यप और आमिर खान के बीच जंग छिड़ गई थी। अब सोनाक्षी सिन्हा ने निर्माता महेश भट्ट की बात का करारा जवाब दिया है। उन्होंने
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 14 Feb 2015 09:11 AM (IST)
मुंबई। एआईबी रोस्ट को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले इसके सपोर्ट और इसके खिलाफ बयान देने को लेकर निर्देशक अनुराग कश्यप और आमिर खान के बीच जंग छिड़ गई थी। अब सोनाक्षी सिन्हा ने निर्माता महेश भट्ट की बात का करारा जवाब दिया है।
क्या सिद्धार्थ ने दीपिका को दिए थे पैसे? उन्होंने ट्विटर पर अपने विचार साझा किए हैं। पिछले दिनों कई जगहों पर शो के होस्ट करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के अलावा दर्शकों में बैठी आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज हुई थी। सुनने में आया था कि आलिया के पापा महेश भट्ट ने सवाल उठाया था कि दर्शकों में बैठी सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। माना जा रहा था कि भट्ट का इशारा इस तरफ है कि बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी होने की वजह से सोनाक्षी का नाम एफआईआर में नहीं है। महेश भट्ट ने सवाल किया था, 'आलिया ने हिस्सा लिया था और उनका मजाक भी उड़ाया गया। एफआईआर में दीपिका पादुकोण और आलिया का नाम शामिल किया गया। शो में हिस्सा लेने वाले बाकी 3998 लोगों का नाम शामिल क्यों नहीं किया गया? और अगर सिर्फ सेलिब्रिटीज के नाम शामिल किए गए तो सोनाक्षी सिन्हा का क्यों नहीं?'
लज्जाजनक है एआईबी: फरीदा जलाल इसके आगे भट्ट ने कहा, 'साफ है कि कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही हैं। इसका जवाब मेरे सवाल में ही है।'
इसके जवाब में सोनाक्षी ने एक के बाद एक 4 ट्वीट किए। सोनाक्षी ने लिखा, 'मेरे नाम पर भी कुछ बेमतलब के एफआईआर दर्ज किए गए थे (अगर मैं गलत नहीं हूं तो ऐसा दिल्ली और कोलकाता में हुआ था जिनमें मेरा नाम शामिल था और आलिया का नहीं)। उस समय मेरे पिता ने इन पर सवाल नहीं उठाए थे लेकिन मैं आपकी बात से सहमत हूं। अगर एफआईआर दर्शकों में मौजूद 2-3 लोगों पर दर्ज की गई है तो बाकी के 3,998 लोगों के खिलाफ क्यों नहीं की गई? हमें ऐसे लोगों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए जो ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं।' सोनाक्षी ने आगे लिखा, 'जहां तक मुझे याद है, आज तक कोई भी हंसने के लिए जेल नहीं गया।' इसपर महेश भट्ट ने जवाब दिया, 'सच में! मैं तुम्हारी हर बात से पूरी तरह सहमत हूं। इतनी अच्छी बतों के लिए शुक्रिया. इतनी कम उम्र में तुम्हारी समझदारी से मैं प्रभावित हूं।'बिग बी ने केजरीवाल का नाम लिए बिना की तारीफ