Move to Jagran APP

सोनाक्षी सिन्हा क्यों नहीं बता रहीं 'नूर' में अपने रोल की सच्चाई!

कुछ राजनीतिक दल इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध कर रहे हैं।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2016 04:54 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही मौजूदा टेंशन के बाद बॉलीवुड ने सेफ गेम खेलना शुरू कर दिया है। कलाकार और फिल्ममेकर्स हर उस बात से पल्ला झाड़ रहे हैं, जिससे पाकिस्तान का नाम भी जुड़ा हो। कुछ ऐसी ही समझदारी सोनाक्षी सिन्हा ने भी दिखाई है।

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'नूर' पाकिस्तानी राइटर सबा इम्तियाज के नॉवल कराची 'यू आर किलिंग मी' का हिंदी एडेप्टेशन है। सनहिल सिप्पी निर्देशित इस फिल्म के बारे में खबरें आई थीं, कि सोना नूर में पाकिस्तान के कराची शहर में रहने वाली 20 साल की पत्रकार आएशा खान का रोल निभा रही हैं। कहानी इसी किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। पर अब सोनाक्षी ने 'नूर' में अपने किरदार के पाकिस्तानी होने से इंकार कर दिया है।

POK में इंडियन आर्मी के एक्शन पर जॉन अब्राहम ने कही ये बड़ी बात

'फोर्स 2' के ट्रेलर लांच इवेंट में जब सोनाक्षी से पूछा गया कि 'नूर' में वो पाकिस्तानी पत्रकार का किरदार निभा रही हैं, तो सोना ने झट से सफाई देते हुए कहा- ''वो पाकिस्तानी पत्रकार का किरदार नहीं निभा रही हैं। सोना ने आगे कहा कि 'नूर' पाकिस्तान के राइटर की लिखी किताब पर आधारित है बस।''

फोर्स 2 के ट्रेलर में देखिए देशभक्त जॉन के पॉवरफुल पंच

हालांकि सोना ने ये साफ नहीं किया कि उनके किरदार की बैकग्राउंड क्या है। 'नूर' अगले साल अप्रैल में रिलीज हो रही है। फिल्म में स्टैंड अप कॉमेडियन कनन गिल और पूरब कोहली भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

पाक सिंगर राहत फतेह अली खान की इस फिल्म से हुई छुट्टी

गौरतलब है कि कुछ राजनीतिक दल इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते फिल्ममेकर्स भी सरहद पार से आए कलाकारों के साथ काम करने से कतरा रहे हैं।