सोनाक्षी ने आइफा में किया कुछ ऐसा कि सभी हो गए मंत्रमुग्ध
श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के बाद गायकी में हाथ आजमाने वाली नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों की लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हो गई हैं। यहां पर उन्होंने अपनी गायकी से समां बांध दिया। मौका था वीडियोकॉन डी2एच वीकएंड एंड एस क्रास आइफा अवॉर्ड के तहत तकनीकी श्रेणी में
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 07 Jun 2015 10:14 AM (IST)
कुआलालंपुर। श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के बाद गायकी में हाथ आजमाने वाली नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों की लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हो गई हैं। यहां पर उन्होंने अपनी गायकी से समां बांध दिया। मौका था वीडियोकॉन डी2एच वीकएंड एंड एस क्रास आइफा अवॉर्ड के तहत तकनीकी श्रेणी में दिए जाने वाले अवॉर्ड्स का। तीन दिनों तक चलने वाले आइफा वीकएंड में सोनाक्षी ने मीका सिंह और नकाश अजीज के साथ ऐसा समां बांधा कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
विद्या बालन इस टीवी शो में आएंगी नजर! इवेंट का दूसरा आकर्षण रहीं परिणीति चोपड़ा। आयुष्मान खुराना के साथ इवेंट को होस्ट करते हुए उन्होंने भी अपनी गायकी का जलवा बिखेरा। हालांकि अवॉर्ड्स की शुरुआत में कई तकनीकी खामियां हुईं। लॉरेन गोट्टलिब के डांस कार्यक्रम के दौरान अचानक से माइक की आवाज गायब हो गई। लॉरेन ने स्थिति को भांपते हुए डांस जारी रखा। ये सिलसिला आगे भी दो बार देखने को मिला। बाद में इन तकनीकी दिक्कतों पर मेजबान और परफॉर्मर सभी ने फिरकी ली।करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल पर जीतने के लिए चिटिंग का आरोप
अंकित तिवारी ने शम्मी कपूर, ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती को अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया। कीर्ति सैनन के शादी में किए जाने वाले डांस को देखकर सभी वाह-वाह कर उठे। हर किसी को खुद का शादी में किया डांस याद आ गया। कार्यक्रम में एक स्किट के दौरान 'बॉम्बे वेलवेट' न चलने का दर्द अनुराग कश्यप में झलका। तकनीकी श्रेणी में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स फिल्म 'हैदर' को मिले। उसे बेस्ट साउंड रिकॉर्डिंग, मेकअप, कॉस्ट्यूम डिजायनिंग समेत पांच अवॉर्ड मिले। वहीं 'क्वीन' की झोली में एक ही अवॉर्ड आया। सर्वश्रेष्ठ डायलॉग का अवॉर्ड राजकुमार हिरानी और अभिजात्य जोशी को मिला। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड तब और अब स्किट के तहत आए बदलावों पर भी टिप्पणी की गई। अर्जुन कपूर ने लड़कियों की हाई हिल पहनकर स्टेज पर सभी को लाजवाब कर दिया। आईफा अवॉर्ड की घोषणा रविवार को की जाएगी। 2002 के बाद ये दूसरा मौका है, जब आईफा का आयोजन मलेशिया में किया जा रहा।