इसलिए सोनाक्षी नहीं बनेंगी सरबजीत की बहन दलबीर कौर
सोनाक्षी सिन्हा ने पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैदियों के हमले में मारे गए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह पर बन रही फिल्म में उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने से इन्कार कर दिया है।
By Edited By: Updated: Sat, 01 Feb 2014 09:07 AM (IST)
मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा ने पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैदियों के हमले में मारे गए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह पर बन रही फिल्म में उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने से इन्कार कर दिया है।
पढ़ें : ये क्या, रणबीर के बेडरूम में 'कैट' दरअसल, उनके करीबियों ने उन्हें समझाया कि दलबीर जैसा गंभीर किरदार उनके जैसी युवा और चुलबुली अभिनेत्री पर जंचेगा नहीं। दूसरा कारण उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी फिल्म में वकील की प्रभावशाली भूमिका निभाने से मना कर दिया है। फिल्म के निर्माता सुभाष घई हैं। शत्रुघ्न के इन्कार के बाद घई ने महानायक अमिताभ बच्चन से संपर्क किया था, लेकिन वे भी पीछे हट गए हैं। इसका एक कारण ये भी है कि वह अन्य एक फिल्म में वकील का किरदार निभाने के लिए अपनी स्वीकृति दे चुके हैं। शत्रुघ्न और बिग बी के फिल्म से किनारा कर लेने के बाद सोनाक्षी ने भी अपने फैसले पर दोबारा विचार किया। सरबजीत को 1990 में पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सरबजीत की रिहाई को लेकर उनकी बहन दलबीर ने लंबी लड़ाई लड़ी थी। पिछले साल जेल में दो साथी कैदियों के हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद सरबजीत की मौत हो गई थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर