बेटी सोनम की फिल्म 'नीरजा' पर अनिल कपूर ने जानिए क्या कहा
'नीरजा' को देखने के बाद हर किसी की जुबान पर फिल्म की कहानी के साथ-साथ सोनम कपूर के बेहतरीन अभिनय की भी चर्चा है। इस फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है और वो है सोनम के अभिनेता पिता अनिल अनिल कपूर का।
नई दिल्ली। 'नीरजा' को देखने के बाद हर किसी की जुबान पर फिल्म की कहानी के साथ-साथ सोनम कपूर के बेहतरीन अभिनय की भी चर्चा है। इस फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है और वो है सोनम के अभिनेता पिता अनिल अनिल कपूर का, जिन्होंने जी सिने अवॉर्ड्स के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि सोनम ने फिल्म से खुद को स्थापित किया है, बावजूद इसके उन्हें खुद को बेहतर बनाने के लिए लगातार सीखना होगा।
अमिताभ ने ट्विटर पर दी सूचना तबियत नासाज लेकिन चिंता की बात नहीं
इसके अलावा अनिल ने कहा, 'हर बड़ा सितारा लगातार सीखता रहता है। वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता या अभिनेत्री हो सकते हैं, लेकिन उन्हें लगातार सीखना पड़ता है। यह मायने नहीं रखता कि उसकी अदाकारी को कितनी वाहवाही मिली और कोई उसके बारे में क्या कह रहा है। उसे और बेहतर करने की ओर अग्रसर रहना चाहिए। एक अभिनेता हमेशा एक छात्र होता है और कला ज्ञान का समुद्र है। कोई भी इसे पूरी तरह नहीं सीख सकता है।'
'हाईवे' को याद कर आज भी आलिया भट्ट के खड़े हो जाते हैं रोंगटे
आपको बता दें कि यह फिल्म 23 वर्षीय बहादुर एयर होस्टेस नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है, जिसमें सोनम मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। फिल्म में उनके और शबाना आजमी के अभिनय की काफी प्रशंसा हो रही है। शबाना ने फिल्म में नीरजा की मां का किरदार निभाया है। राम माधवानी निर्देशित 'नीरजा' पैन एम विमान 73 के कराची में हाईजैक होने की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें नीरजा यात्रियों की जिंदगी बचाते-बचाते खुद शहीद हो जाती हैं। सिनेमाघरों में 'नीरजा' का आज चौथा दिन है और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दमदार प्रर्दशन कर रही है।