भंसाली पर अटैक के बाद सोनम कपूर ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया उनका वादा
विरोध करने वालों का कहना था कि फ़िल्म में एक ड्रीम सिक्वेंस दिखाई जा रही है, जिसमें अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच प्रेम दिखाया गया है।
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान जयपुर में उन पर हुए हमले की बॉलीवुड में जमकर मज़म्मत की जा रही है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, अनुराग कश्यप और करण जौहर जैसे सेलेब्रटीज़ ने इस घटना की खुलकर निंदा की है। वहीं प्रोड्यूसर्स ने भी भंसाली पर अटैक पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोनम कपूर ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका एक पुराना ट्वीट याद दिलाया है, जिसमें कला को पाबंदियों से मुक्त रखने पर ज़ोर दिया गया था।
सोनम ने प्रधानमंत्री के इस ट्वीट की तस्वीर इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर शेयर करके लिखा है- ''विनम्रतापूर्वक याद दिलाते हुए... गणतंत्र दिवस के कुछ दिनों बाद ही अगर हमें अपनी बात रखने के लिए इस तरह के अपमान से गुज़रना पड़ेगा, तो ये निश्चित पूर से काफी हतोत्साहित करने वाला है। प्लीज़, हमारा साथ दीजिए।''सोनम ने भंसाली की फ़िल्म सावरिया से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था। बताते चलें कि शुक्रवार को संजय लीला भंसाली जयपुर फोर्ट में पद्मावती की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में सेट पर धावा बोल दिया। भंसाली के साथ मारपीट करने के अलावा उन्होंने शूटिंग उपकरण भी तोड़ दिए थे। इसे भी पढ़ें- जॉली एलएलबी की दलीलों से सेंसर भी इंप्रेस, सुनाया ये फ़ैसलाA gentle reminder sir... a couple of days after republic day if we as an industry have to deal… https://t.co/IkEhzel4ss
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) January 28, 2017