Exclusive: सोनम कपूर ने जीता फ़िल्मफेयर अवॉर्ड, लेकिन तापसी पन्नू से हारीं!
रनिंग शादी डॉट कॉम में तापसी पन्नू लीड किरदार निभा रही हैं। तापसी ने यह फ़िल्म 'पिंक' से भी पहले साइन की थी।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 16 Jan 2017 03:19 PM (IST)
मुंबई। सोनम कपूर को नीरजा के लिए फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स फंक्शन में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। 2016 की इस फ़िल्म में एक्टिंग के लिए सोलन को ख़ूब तारीफ़ें मिलीं और अब अवॉर्ड भी मिल गया, लेकिन जब बात आई थी रनिंग शादी डॉट कॉम की फ़ीमेल लीड चुनने की, तो तापसी पन्नू ने उनसे ये रेस जीत ली थी।
शूजीत सरकार के बैनर तले बनी फ़िल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' रिलीज़ के लिए तैयार है। फ़िल्म में तापसी पन्नू लीड किरदार निभा रही हैं। तापसी ने यह फ़िल्म 'पिंक' से भी पहले साइन की थी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फ़िल्म के लिए मेकर्स के ज़हन में एक बार सोनम कपूर का भी नाम आया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तापसी के नाम पर मुहर लगाने से पहले एक बार सोनम कपूर से भी फ़िल्म को लेकर बातचीत की गयी थी। इसे भी पढ़ें- महेश भट्ट ने खोला आलिया का सीक्रेट, इस ब्लैक लेडी को सोते समय भी नहीं छोड़तीं दरअसल, फ़िल्म के निर्माता शूजीत सरकार सोनम के नाम पर भी विचार करना चाहते थे, लेकिन फ़िल्म के निर्देशक अमित रॉय इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि उन्हें फ़िल्म में तापसी को ही कास्ट करना है। इस बारे में अमित रॉय से बातचीत करने पर उन्होंने बताया- मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर सोनम से मिला भी था। सोनम ने मुझसे हंसते हुए पूछा था कि व्हाय डू यू वांट मी टू डू दिस फ़िल्म। फिर बात खत्म हो गयी। दोनों ही श्योर नहीं थे शायद।फिर तापसी से मिला।
इसे भी पढ़ें- ट्यूबलाइट में हैं शाह रूख़ ख़ान, तस्वीरों के बाद शक़ की कोई गुंजाइश नहीं अमित बताते हैं कि वो तापसी से एक होटल के कॉफी शॉप में मिले और तापसी जब आयीं और 15 मिनट उनकी बातचीत हुई। उस वक़्त अमित ने निर्णय ले लिया कि तापसी इस प्रोजेक्ट के लिए बिल्कुल राइट च्वाइस होंगी।अमित रॉय की यह डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म है, लेकिन इससे पहले उन्होंने सिनेमेटोग्राफी में लंबा समय बॉलीवुड में बिताया है।
इसे भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग शुरू, मॉम ने संभाली ज़िम्मेदारी अमित ने शाहिद के साथ ही शाहिद की पहली फ़िल्म 'इश्क-विश्क' से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर बाद में लंबे समय तक वह रामगोपाल वर्मा के साथ बतौर सिनेमेटोग्राफर काम करते रहे।