Move to Jagran APP

सेना के जवान देखेंगे दूसरे विश्व युद्ध के समय की प्रेम कहानी रंगून

रंगून , अगले हफ्ते यानि 24 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है और गीत गुलज़ार ने लिखे हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 19 Feb 2017 08:23 PM (IST)
सेना के जवान देखेंगे दूसरे विश्व युद्ध के समय की प्रेम कहानी रंगून

मुंबई। सैफ अली खान , कंगना रनौत और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म रंगून की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भारतीय सेना के जवानों के लिए रखी जायेगी।

विशाल भारद्वाज निर्देशित रंगून सेकेण्ड वर्ल्ड वार और भारत के स्वाधीनता संग्राम के बैकड्रॉप में एक प्रेम कहानी है। जिसमें स्टेज की एक परफॉर्मर कर एक सैनिक से प्रेम हो जाता है। प्यार, वार और वर्चस्व की कहानी में शाहिद कपूर एक सोल्जर की भूमिका है और फिल्म में सैन्य कार्रवाई के कई सीन्स दिखाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसी कारण आर्म्ड फोर्सेस के लिए रंगून की स्क्रीनिंग जल्द ही रखी जायेगी। अभी हाल ही में फिल्म की हिरोइन कंगना जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के कैम्प में गई थीं और जवानों के साथ इंटरैक्ट किया था।

रंगून की जूलिया फंसी मुश्किल में , कॉपी राइट उल्लंघन पर legal suit दाखिल

रंगून , अगले हफ्ते यानि 24 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है और गीत गुलज़ार ने लिखे हैं।