'माई नेम इज खान' बेस्ट फिल्म है - पाउलो कोएल्हो
'द एल्केमिस्ट' के लिए मशहूर ब्रीजल के नॉवलिस्ट पाउलो कोएल्हो ने 2009 में आई बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' की जमकर तारीफ की है। कोएल्हो का कहना है कि ये बेस्ट फिल्म है। हालांकि कोएल्हो ने इस बात पर अफसोस जताया कि उन्हें इस फिल्म
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 08 Aug 2015 04:20 PM (IST)
मुंबई। 'द एल्केमिस्ट' के लिए मशहूर ब्रीजल के नॉवलिस्ट पाउलो कोएल्हो ने 2009 में आई बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' की जमकर तारीफ की है। कोएल्हो का कहना है कि ये बेस्ट फिल्म है।
'सिंग इज ब्लिंग' में कुछ इस 'रफ्तार' में नजर आएंगे अक्षय कुमार हालांकि कोएल्हो ने इस बात पर अफसोस जताया कि उन्हें इस फिल्म को देखने में 6 साल का वक्त लग गया। उन्होंने फिल्म के इंटरनेशनल ट्रेलर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'माई नेम इज खान (2009) बेस्ट फिल्म है। मैंने इसे इस साल देखा।'
अगले ट्वीट में कोएल्हो ने फिल्म के निर्देशक करण जौहर और शाहरुख खान को बधाई देते हुए कहा, 'करण जौहर और शाहरुख खान, माई नेम इज खान के लिए मुबारक हो। काश हम यूरोप में आपकी और फिल्में देख पाते। इस फिल्म को देखने के लिए मुझे 6 सालों तक इंतजार करना पड़ा।'
करण जौहर ने उनके ट्वीट के जवाब में कहा, 'ये एक सम्मान की बात है सर। बहुत बहुत शुक्रिया।' शाहरुख ने भी शुक्रिया अदा करते हुए ट्विटर पर कहा, 'आप मुझे अपना पता भेज दीजिए ताकि मैं सभी तरह की रिलीज होने वाली भारतीय फिल्मों को आपके पास भेज दिया करूंगा। आपके द्वारा भी जो नॉवेल लिखे जाते हैं, उन्हें भी हम पढ़ते है। हम आपकी इस बात से बहुत ही ज्यादा खुश हैं। इसके लिए आपका शुक्रिया।' 'माई नेम इज खान' में शाहरुख के ऑपोजिट काजोल थी।इरफान खान ने पॉर्न बैन पर दिया ये चौंकाने वाला बयान!