'शोमैन' सुभाष घई को मिलेगा आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड
दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई को 5 जून से कुआलालंपुर में होने जा रहे आइफा के पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा जाएगा। सत्तर वर्षीय घई को यह प्रतिष्ठित सम्मान भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान और व्हिसलिंग वुड्स मीडिया संस्थान के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को निखारने
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 28 May 2015 05:44 PM (IST)
नई दिल्ली! दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई को 5 जून से कुआलालंपुर में होने जा रहे आइफा के पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। सत्तर वर्षीय घई को यह प्रतिष्ठित सम्मान भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान और व्हिसलिंग वुड्स मीडिया संस्थान के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए दिया जाएगा।
सनी लियोन ने पुलिस से कहा, मत दिलाओ पॉर्न इंडस्ट्री की याद उन्होंने 'कालीचरण', 'कर्ज', 'हीरो', 'रामलखन' 'विधाता', 'कर्मा' और 'सौदागर' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया है। आइफा के प्रवक्ता आंद्रे टिमिंस ने कहा,'हमने सुभाष घई को विशेष सम्मान देने का फैसला किया है। वह एक बेमिसाल फिल्मकार हैं और भारतीय सिनेमा में उनका योगदान बहुत बड़ा है।'दो मॉडल ने थाने में किया हंगामा, कहा-औरत भी बन सकती है काली
उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रामलखन' के प्रमुख अभिनेता अनिल कपूर और जैकी श्राफ उन्हें यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। जैकी श्राफ को उन्होंने 'हीरो' में मौका दिया था। अपनी फिल्मों में मेहमान भूमिका के लिए चर्चित घई 1967 से फिल्म जगत का हिस्सा हैं। उन्हें भारतीय सिनेमा को शोमैन भी कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अभिनेता के तौर पर की थी और 'तकदीर' में छोटी सी भूमिका निभाई थी।