बॉलीवुड की 4 फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया अकेली इस हॉलीवुड फिल्म ने...
ट्रेड एक्सपर्ट अमोद मेहरा का कहना है, 'छोटी फिल्मों की समस्या यह होती है कि कम बजट होने के कारण लोगों को इनके बारे में पता ही नहीं चल पाता है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2016 02:40 PM (IST)
नई दिल्ली। ऐसा शायद पहली बार देखने को मिला है कि बॉलीवुड की चार फिल्मों का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन हॉलीवुड की एक फिल्म से कम रहा है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बीते शुक्रवार को बॉलीवुड की चार फिल्में, 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन', 'फीवर', 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' और 'है अपना दिल तो आवारा' रिलीज हुई थी।
मनोज बाजपेयी की 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' ने ओपनिंग वीकेंड में 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके अलावा तीनों फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन सिर्फ लाखों में सिमट कर रह गया। 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' का वीकेंड कलेक्शन लगभग 50 लाख रुपये, 'फीवर' का कलेक्शन 75 लाख रुपये और 'है अपना दिल तो आवारा' का कलेक्शन इतना कम रहा कि पूछिए मत। इन चारों फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।सलमान और संजय दत्त के बीच हुआ था झगड़ा और बंद हो गई बातचीत!उधर हॉलीवुड फिल्म 'सुसाइड स्क्वाड' का वीकेंड कलेक्शन 9.75 करोड़ रुपये रहा है। ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म को काफी माउथ पब्लिसिटी भी मिल रही है। ऐसी उम्मीद है कि फिल्म आगे भी अच्छा बिजनेस करेगी।
ट्रेड एक्सपर्ट अमोद मेहरा का कहना है, 'छोटी फिल्मों की समस्या यह होती है कि कम बजट होने के कारण लोगों को इनके बारे में पता ही नहीं चल पाता है। फिल्मों का प्रमोशन बेहद कम होता है, इसलिए ये कम आई और कब चली गई पता नहीं चलता। अगर ऐसी फिल्मों को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल भी जाते हैं, तो लोगों को पता नहीं चलता कि ये फिल्म रिलीज भी हो गई है या नहीं। ऐसा ही 'बुधिया सिंह...' के साथ देखने को मिला है। क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कमाल नहीं दिखा पाई।'तरण आदर्श की मानें तो ऐसी स्थिति का फायदा पिछले हफ्ते रिलीज फिल्मों को होता है। जॉन अब्राहम और वरुण धवन की 'ढिशुम' को इसका फायदा मिला, जो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 63 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।