तो इस सिंगर को पसंद नहीं है 'अश्लील' गाना
बॉलीवुड में जहां लोग मशहूर और हिट होने के लिए क्या-क्या नहीं करते। वहीं एक सिंगर ऐसे भी है जिन्हें अश्लील शब्दों वाले गाने गाना पसंद नहीं है। 'छैया-छैया' गाने वाले मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह ने हाल ही में एक गाना गाने से इन्कार कर दिया, क्योंकि उन्हें उस गाने
By Test1 Test1Edited By: Updated: Sat, 28 Feb 2015 08:39 PM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड में जहां लोग मशहूर और हिट होने के लिए क्या-क्या नहीं करते। वहीं एक सिंगर ऐसे भी है जिन्हें अश्लील शब्दों वाले गाने गाना पसंद नहीं है। 'छैया-छैया' गाने वाले मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह ने हाल ही में एक गाना गाने से इन्कार कर दिया, क्योंकि उन्हें उस गाने के शब्दों में अश्लीलता नजर आई।
लेखक जीशान कादरी जो अब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' के निर्देशन में हाथ आजमा रहे हैं, उनका एक गाना सुखविंदर को पसंद नहीं आया। कादरी ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'कादरी' फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। इसके अलावा कादरी ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपनी एक्टिंग का जौहर भी दिखाया है। अब वे एक नई फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जो कि वास्तविक घटना पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी मेरठ शहर की है। इस फिल्म के एक गाने में बाबा जी का घंटा शब्द का प्रयोग किया गया है, जो सुखविंदर को पसंद नहीं आया। सुखविंदर ने इस गाने को सुनने के बाद इसके शब्द बदलने को कहा और गाने से इंकार कर दिया। इस घटना के बारे मेें निर्देशक जीशान कादरी ने बताया, 'हां हमने बाबा जी का घंटा गाने के लिए सुखविंदर को साइन किया था। लेकिन वे चाहते थे कि गाने के बोल में बदलाव किया जाए। उस समय मैं अपनी फिल्म में काफी व्यस्त था। तो मैंने अपने सहयोगियों से मामले को देखने के लिए कहा। लेकिन अब हमने इस गाने के लिए गायक दिव्य कुमार को साइन किया है। हाल ही में दिव्य ने 'बदलापुर' के लिए 'जी करदा' गाना गया है।'
वहीं, जब सुखविंदर से इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इन्कार कर दिया।जानिए, मदर टेरेसा विवाद पर कौन सी एक्ट्रेस ने ट्विटर पर निकाली भड़ास