Move to Jagran APP

2016 के इन्टरनेट सर्च में सुल्तान और सोनम गुप्ता का जलवा, दिशा पटानी सरप्राइज

लिस्ट में ओलम्पिक पदक विजेता पी वी सिंधू का नाम भी शामिल है लेकिन आप एक शब्द को लेकर बिलकुल सरप्राइज नहीं होंगे जिसे लाखों -करोड़ों बार सर्च किया गया। शब्द है - सोनम गुप्ता बेफ़वा है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 15 Dec 2016 02:06 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। जब से इन्टरनेट आम जिंदगी का सबसे जरूर हिस्सा बन गया है लोग अपनी जानकारी के लिए हर तरह के सर्च करते हैं और साल ख़त्म होते होते पता चल जाता है कि किस सेलेब्रिटी के पीछे कितने लोग भागे। साल 2016 के इन्टरनेट 'की वर्ड्स ' सर्च में बाज़ी तो सलमान खान और 'सुलतान' ने मारी है लेकिन दिशा पटानी सरप्राइज पैकेज रहीं।

इस साल भारत के लोगों ने गूगल में सर्च करते वक्त किस ' की वर्ड ' यानि शब्द का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया , उसको लेकर गूगल ने एक लिस्ट तैयार की है। वैसे तो रियो में हुए ओलम्पिक खेल पहले नंबर पर रहे और उसके बाद ' पोकेमान गो ' और ' यूरो 2016 ' का नंबर था लेकिन बात अगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की करें तो सलमान खान की फिल्म ' सुल्तान ' शब्द को इस साल सबसे ज़्यादा भारतीयों ने सर्च किया। सलमान चौथे स्थान पर रहे और पांचवां नंबर रजनीकांत स्टारर 'कबाली' को मिला। वैसे यू-ट्यूब पर ट्रेलर देखने के मामले में कबाली नंबर वन पर थी।

नए साल में ऐसे दिखने वाले हैं अमिताभ बच्चन , देखिए तस्वीर

लिस्ट में ' उड़ता पंजाब' शब्द सर्चिंग के हिसाब से नवे नंबर पर था। ये शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की एक फिल्म है जो इस साल रिलीज़ से पहले सेंसर से टकराव के कारण सुर्ख़ियों में आई। लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म ' एयर लिफ्ट ' और करण जौहर डायरेक्टेड ' ऐ दिल है मुश्किल ' शब्द भी शामिल हैं। सबसे चौकाने वाला नाम दिशा पटानी का है। फिल्म ' एम एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी ' की ये हीरोइन पूरे साल टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशन के कारण भी खूब खोजी गई।

दीपिका पादुकोण को इस नाम से बुलाते हैं रणवीर सिंह, अर्जुन ने खोला राज़ !

वैसे तो लिस्ट में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ओलम्पिक पदक विजेता पी वी सिंधू का नाम भी शामिल है लेकिन आप एक शब्द को लेकर बिलकुल सरप्राइज नहीं होंगे जिसे लाखों -करोड़ों बार सर्च किया गया। शब्द है - सोनम गुप्ता बेफ़वा है।