'बैठ जाओ वरना गोली मार देंगे...' Suniel Shetty ने सुनाया अमेरिका अटैक का डरावना किस्सा
सुनील शेट्टी ने लॉस एंजेलिस में अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना का जिक्र किया है। एक्टर ने बताया कि उन्हें पुलिस ने गन पॉइंट पर पकड़ लिया था और हथकड़ी लगा दी थी। एक्टर ने बताया कि वो इतना डर गए थे कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है। बाद में क्रू ने आकर उनको पहचाना था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपना एक डरावना अनुभव शेयर किया है। एक्टर ने बताया कि साल 2001 में जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आतंवादी हमला हुआ था उस दौरान वो अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फिल्म 'कांटे' की शूटिंग कर रहे थे। एक्टर ने याद करते हुए बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बंदूक की नोक पर पकड़ लिया था और हथकड़ी लगा दी थी।
सुनील शेट्टी भूल गए थे चाबियां
सुनील ने आगे बताया कि अधिकारियों को लगा कि उनसे लोगों को डर हो सकता है क्योंकि उनका लुक वैसा था। सुनील ने कहा,“मुझे बंदूक की नोक पर ले लिया गया क्योंकि मेरी दाढ़ी थी। हमले के कुछ दिनों बाद, हम शूटिंग कर रहे थे और मैं अभी-अभी अपने होटल लौटा था। मैं लिफ्ट में गया और मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी चाबियां भूल गया हूं। मेरे साथ लिफ्ट में एक अमेरिकी शख्स थे और मैंने उनसे पूछा कि क्या उनके पास चाबियां हैं क्योंकि मेरा स्टाफ बाहर था। जैसे ही मैंने उससे बात की वह घबरा गए और बाहर भागे। उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।”
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: श्याम की जिंदगी में फिर बवाल करने लौटेगी अनुराधा? एक्ट्रेस के इस पोस्ट से मिला हिंट
पुलिस वालों ने सुनील शेट्टी को दी धमकी
इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने होटल पर धावा बोल दिया था। एक्टर ने कहा, “पुलिस वाले सड़क आए उन्होंने बंदूकें तानीं और चिल्लाए,'नीचे बैठो वरना हम गोली मार देंगे! मैं पूरी तरह से शॉक्ड था और मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है? मुझे अपने घुटनों के बल बैठना पड़ा और उन्होंने मुझे हथकड़ी लगा दी।'इसके बाद वहां के होटल मैनेजर जोकि पाकिस्तानी था उसने एक्टर का परिचय करवाया और बताया कि सुनील शेट्टी एक्टर हैं। कुछ हफ्तों बाद उन लोगों ने फिर से शूटिंग शुरू कर दी थी।
सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने चाबी के लिए कुछ इशारा किया जिसे उन्होंने गलत समझ लिया। सुनील शेट्टी ने कहा कि शायद उस शख्स को अंग्रेजी नहीं आती थी इसलिए वह भाषा नहीं समझ पाया।'
सुनील शेट्टी की फिल्म 'कांटे', अमेरिकी फिल्म 'रिजर्वायर डॉग' से प्रेरित थी, जिसमें संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और कुमार गौरव भी अहम रोल में थे।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में सनातन बोर्ड के समर्थन में आए Suniel Shetty और Hema Malini, इन मुद्दों को लेकर जनता से की खास अपील
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।