ये क्या! यूपी में जाति प्रमाणपत्र बनवा रही हैं सनी लियोन
हैरान होने की जरूरत नहीं है। यह सच है कि लोकवाणी जन सेवा केंद्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किए गए एक आवेदन में सनी लियोन का नाम है तो दूसरे में नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है। हालांकि यह आवेदन खुद सनी लियोन या मोदी ने नहीं किया है, बल्कि उनके नाम पर किसी और ने ऑनलाइन आवेदन करके फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की है।
By Edited By: Updated: Tue, 06 May 2014 10:42 AM (IST)
अनूपशहर। हैरान होने की जरूरत नहीं है। यह सच है कि लोकवाणी जन सेवा केंद्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किए गए एक आवेदन में सनी लियोन का नाम है तो दूसरे में नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है। हालांकि यह आवेदन खुद सनी लियोन या मोदी ने नहीं किया है, बल्कि उनके नाम पर किसी और ने ऑनलाइन आवेदन करके फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की है।
तहसीलदार ने लोकवाणी के केंद्र संचालक से जवाब मांगा है। नगर के एक लोकवाणी जन सेवा केंद्र पर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक आवेदन में सनी लियोन के पिता का नाम अज्ञात निवासी लियोन तंग गली भट्ट कालोनी मुंबई दर्शाया गया है। इनमें से चम्पा रानी पिता शेर सिंह निवासी गांव चचरई के आवेदन पर भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई है। इसी प्रकार एक लोकवाणी से आवेदन आने पर संबंधित लेखपाल से उस पर जांच कर रिपोर्ट मांगी जाती है, लेकिन हलका लेखपाल के अनुसार उसने रिपोर्ट नहीं लगाई है। किसी ने फर्जी तरीके से रिपोर्ट लगाकर आवेदन फारवर्ड कर दिया है। तहसीलदार अजय कुमार अम्बष्ट का इस बारे में कहना है कि प्रकरण गंभीर है। आवेदन भेजने के पहले लोकवाणी संचालक ने यह क्यों नहीं देखा कि आवेदन पर फोटो किसकी लगी है?
साथ ही जब तहसील के निवासियों की ओर से जाति प्रमाण पत्र के आवेदन किए जाते हैं तो मुंबई के पते से आवेदन कैसे आ गया? उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र संचालक से जवाब मांगा गया है। जांच की जा रही है। इसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, लोकवाणी केंद्र के संचालक ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि तहसीलकर्मियों ने धोखे से ऑपरेटर से पासवर्ड ले लिया और फर्जी आवेदन डालकर उसे फंसाने एवं केंद्र खत्म करवाने के लिए साजिश रची गई है।