Exclusive: सनी लियोनी ने अपने एड पर लगाए गए बैन को लेकर कह दिया ये सच
सनी लियोनी ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्में की हैं लेकिन अपने हॉट गानों के दम पर उनकी पहचान ज़्यादा रही है। फिल्म रईस में उन पर फिल्माया गया लैला मैं लैला गाना काफी चर्चित रहा था।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 22 Apr 2017 02:09 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सनी लियोनी को उनके विज्ञापनों पर लगाए जाने वाले बैन या उनमें होने वाली किसी तरह की कांटछांट से कोई आपत्ति नहीं है और उनका कहना है कि जो देश के हित में सही है सरकार को वही करना चाहिए।
मुंबई में हुए एक कार्यक्रम सनी ने कहा कि "सरकार तय करती है कि उनके नागरिकों के लिए क्या सही है। लोकतंत्र में मैं कोई नहीं हूं किसी को बताने के लिए की उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।" इस मौके पर सनी ने यह भी बताया कि भारत में काम करना अमरीका से एकदम अलग है। बता दें कि हाल ही में सनी के एक एड को लेकर काफी हंगामा हुआ था। सनी कहती हैं "मुझे पता नहीं मेरे करियर में सबसे चुनौतीपूर्ण क्या है? मुझे बिजनेस में सही- गलत का पता नहीं चलता क्योंकि मुझे लगता है जो भी गलतियां होती हैं उससे आप कुछ सीख सकते हो। जब मैं पहली बार भारत आई तो यहा कैसे बिजनेस किया जाता है ये सीखना पड़ा क्योंकि अमरीका में बिजनेस इमोशंस से नहीं होता। अमरीकियों में दिल और आत्मा तो होती है लेकिन उस स्तर पर नहीं जितनी भारत में । यह सीखना मेरे लिए वाकई चुनौतीपूर्ण था।" इस मौके पर सनी ने बताया कि उन्हें ऐतिहासिक किरदार तो निभाने हैं लेकिन ये नहीं पता कि वो कैसे होंगे। इसके लिए उन्हें गूगल चेक करना होगा। सनी को मेरी पर्सनालिटी के हिसाब से ऐसा कैरेक्टर निभाना है जो ज़्यादा मस्तीखोर हो।यह भी पढ़ें:पूनम पांडे के एप पर गूगल ने लगा दिया बैन, पूछा कसूर क्या है
सनी लियोनी ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्में की है लेकिन अपने हॉट गानों के दम पर उनकी पहचान ज़्यादा रही है। शाहरुख़ खान के साथ फिल्म रईस में उन पर फिल्माया गया लैला मैं लैला गाना काफी चर्चित रहा था।