Move to Jagran APP

मनोज बाजपेयी के इस काम से कोई हो ना हो, सनी लियोनी बहुत ख़ुश हैं!

अलीगढ़ में मनोज बाजपेयी ने एएमयू के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सीरस का रोल निभाया था, जिन्हें अपने सेक्सुअल ओरिएंटेशन की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 15 Jan 2017 04:54 PM (IST)
Hero Image
मनोज बाजपेयी के इस काम से कोई हो ना हो, सनी लियोनी बहुत ख़ुश हैं!

मुंबई। सनी लियोनी के दुनियाभर में लाखों चाहने वाले हैं, लेकिन एडल्ट फ़िल्मों की स्टार रही सनी ख़ुद इन दिनों मनोज बाजपेयी की फै़न बनी हुई हैं। सनी ने मनोज के लिए ऐसी बात कही है, जिसे जानकर वो भी ख़ुशी से झूम उठेंगे।

मनोज बाजपेयी को शनिवार को हुए फ़िल्मफेयर आवॉर्ड फंक्शन में अलीगढ़ के लिए क्रिटिक्स का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया है। इस फ़िल्म में मनोज बाजपेयी की अदाकारी को बेहद शानदार रिव्यूज़ मिले थे। फ़िल्म कमर्शियली सक्सेसफुल भले ही ना रही हो, लेकिन इसमें जो मुद्दा उठाया गया था, उसके लिए फ़िल्म को तारीफ़ें मिली थीं। अब मनोज को अवॉर्ड मिलने से उनके फैंस के साथ सनी लियोनी भी काफी ख़ुश हैं। सनी ने ट्वीटर पर मनोज को बधाई देते हुए लिखा है- आपको ये अवॉर्ड जीतते हुए देखकर बेहद ख़ुश हूं। आप ऐसे लोगों के लिए उम्मीद बन गए हो, जो अपनी बात बेबाक़ी से रखना चाहते हैं। अलीगढ़ मुझे पसंद है।

इसे भी पढ़ें- करीना ने मांगी शाह रूख़ के बराबर फ़ीस, नाराज़ करण ने की बोलचाल बंद

ग़ौरतलब है कि हंसल मेहता डायरेक्टिड अलीगढ़ में मनोज बाजपेयी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सीरस का रोल निभाया था, जिन्हें अपने सेक्सुअल ओरिएंटेशन की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। होमोसेक्सुअल होने की वजह से सीरस को नौकरी से भी निकाल दिया गया था। इसे भी पढ़ें- बाहुबली की हिट एक्ट्रेस तमन्ना का ये सच जानकर होश उड़ जाएंगे

इस संवेदनशील विषय पर बनी फ़िल्म में मनोज बाजपेयी ने प्रोफेसर सीरस की दुनिया से लड़ाई को बखूबी पर्दे पर उतारा था। फ़िल्म में राजकुमार राव एक पत्रकार के किरदार में थे। अपनी बैकग्राउंड की वजह से सनी लियोनी को ख़ुद भी रियल लाइफ़ में अक्सर दिकक्तों का सामना करना पड़ता है। शायद इसीलिए वो मनोज बाजपेयी के इस साहस से प्रभावित हुई हैं क्योंकि ऐसे किरदार निभाना किसी भी कलाकार के लिए रिस्क होता है। मनोज ने भी सनी की तारीफ़ के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।

इसे भी पढ़ें- शाह रूख़-नवाज़ आए आमने-सामने तो याद आए अमिताभ-शशि

वैसे सनी के अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ ने मनोज को अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई दी है।य