Move to Jagran APP

पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर दो खेमों में बंटी इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री?

पाकिस्तान के कलाकारों के खिलाफ सोशल मीडिया में भी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें इंडस्ट्री के कुछ लोग उन्हें बैन करने की मांग कर रहे हैं।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Sat, 24 Sep 2016 02:37 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में स्थित आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमलों की आंच अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक पहुंचने लगी है। इंडियन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के साथ चैनलों पर दिखाए जा रहे पाकिस्तानी कार्यक्रमों को भी बंद करने की मांग उठने लगी है।

शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने देश में मौजूद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसी क्रम में शनिवार को जी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने अपने चैनल जिंदगी पर दिखाए जा रहे पाकिस्तानी कार्यक्रमों को रोकने और पाक कलाकारों को देश छोड़ने की बात कही है। डॉ. चंद्रा ने ट्वीट किया- ''संयुक्त राष्ट्र में मियां शरीफ का पक्ष दुर्भाग्यपूर्ण है। जी पाकिस्तान के जिंदगी कार्यक्रमों को रोकने पर विचार कर रहा है। साथ ही वहां के कलाकारों को भी (देश) छोड़ देना चाहिए।''

एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे में देश छोड़ने को कहा

डॉ. चंद्रा के ट्वीट के बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की प्रतिक्रिया सामने आई है। संस्था के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने ऐसे फैसलों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है- ''जब तक किसी भी विदेशी कलाकार के पास वैलिड वर्क वीजा है, वो संबंधित देश में काम करने का आजाद है। वो कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं।'' उरी अटैक को लेकर करण जौहर और महेश भट्ट पर बिफरे सिंगर अभिजीत

पाकिस्तान के कलाकारों के खिलाफ सोशल मीडिया में भी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें इंडस्ट्री के कुछ लोग उन्हें बैन करने की मांग करने के साथ उन फिल्ममेकर्स को कोस रहे हैं, जो पाक कलाकारों को अपनी फिल्मों में मौका दे रहे हैं। सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने भी ट्वीट करके करण जौहर और महेश भट्ट जैसे फिल्ममेकर्स को निशाने पर लिया है।

मुकेश भट्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों से काम ना करवाने का दिया ये फॉर्मूला

आपको बताते चलें कि इस वक्त पाकिस्तानी कलाकारों में सबसे प्रमुख नाम फवाद खान और माहिरा खान हैं। फवाद नीरज पांडेय की फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' और करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में दिखाई देने वाले हैं, वहीं माहिरा शाह रूख खान की फिल्म 'रईस' में फीमेल लीड रोल में हैं। इसकी वजह से इन फिल्मों को भी विरोध का सामना करना पड़ सकता है।