Move to Jagran APP

भंसाली के सपोर्ट में आया बॉलीवुड का ये 'राजपूत', उठाया ये बड़ा क़दम

जयपुर में पद्मावती पर बन रही फ़िल्म के विरोध में करणी सेना ने सेट पर हंगामा किया था और भंसाली के साथ हाथापाई की थी।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 30 Jan 2017 02:25 PM (IST)
भंसाली के सपोर्ट में आया बॉलीवुड का ये 'राजपूत', उठाया ये बड़ा क़दम

मुंबई। जयपुर में पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली के साथ बदसुलूक़ी के ख़िलाफ़ बॉलीवुड में तमाम सेलेब्रटी अपने-अपने तरीक़े से रोष ज़ाहिर कर रहे हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत ने जिस अंदाज़ में अपना विरोध जताया है, वो वाकई हैरान करने वाला है।

जयपुर में पद्मावती पर बन रही फ़िल्म के विरोध में करणी सेना ने सेट पर हंगामा किया था और भंसाली के साथ हाथापाई की थी। सुशांत सिंह राजपूत ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इसके ख़िलाफ़ अपना विरोध ज़ाहिर किया है और इसके लिए उन्होंने दो दिन के लिए अपना सरनेम ड्रॉप कर दिया। जी हां, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने नाम से सिंह और राजपूत हटा दिया था, क्योंकि पद्मावती का विरोध करने वाले ख़ुद इसी सरनेम को अपनी आन-बान और शान मानते हैं। सुशांत ने अपने ट्वीटर एकाउंट का नाम सिर्फ़ सुशांत कर दिया था और इसके सपोर्ट में लिखा- ''हम जब तक अपने सरनेम के लिए ऑब्सेस्ड रहेंगे, हम भुगतते रहेंगे। अगर आप वाकई इतने साहसी हैं, तो अपनी पहले नाम को अपनी पहचान बनाएं।''

इसे भी पढ़ें- भंसाली पर अटैक के बाद सोनम कपूर ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया उनका वादा

सुशांत ने आगे कहा कि हिंसा करना बहादुरी नहीं है। आप डरते हैं इसलिए सिर्फ़ अनुमानों पर ही रिएक्ट करने लगते हैं। अपनी बात साबित करने के और भी तरीक़े हैं, लेकिन उसके लिए इंटेलीजेंस की ज़रूरत होती है। हालांकि सोमवार को सुशांत ने अपने नाम में सिंह और राजपूत वापस एड कर लिया।