Move to Jagran APP

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, तमन्ना के पास है इसका जवाब!

'बाहुबली' के बाद तमन्ना को लेकर निर्देशकों की सोच बदल गयी है। अब उन्हें वुमेन ओरिएंटेड फिल्में मिल रही हैं।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2016 08:20 PM (IST)
Hero Image

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। तमन्ना इन दिनों एक नयी एड फिल्म में नजर आ रही हैं। देसी चाइनीज वाले इस एड फिल्म को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें इस एड फिल्म के माध्यम से रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ काम करने का मौका मिला है।

इस बात से वो बेहद खुश हैं। यह एक अलग तरह की एड फिल्म है, जिसे बड़े लेवल पर बनाया गया है। यह अब तक की सबसे बड़े बजट की एड फिल्म है। तमन्ना कहती हैं, कि वह मुंबई गर्ल हैं और जब भी उन्हें मुंबई की इंडस्ट्री से किसी भी प्रोजेक्ट के लिए बुलावा आता है तो वह खास ही होता है। इस बार भी उन्हें बड़े प्रोजेक्ट के लिए ही बुलाया गया है। उन्हें मुंबई की एक और बात इसलिए भी पसंद है कि यहां मीडिया से बातचीत करने का मौका मिलता है। उन्हें यूटयूब पर सबके इंटरव्यूज देखना और सुनने में बहुत मजा आता है।

फ्रीकी अली में ये काम तो सलमान खान बिल्कुल नहीं कर पाते

वो मुंबई और साउथ के बीच सामंजस्य बना कर चल रही हैं। इन दिनों वो 'बाहुबली 2' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, ये सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, कि उन्हें पता है कि बाहुबली ने कट्टप्पा को क्यों मारा है। लेकिन वह अभी किसी को बतायेंगी नहीं। वो बताती हैं कि उन्हें उनके इंटरनेशनल दोस्तों के भी बहुत मेल्स आते हैं, और वाट्सएप भी आते हैं। सभी उनसे इसी सवाल का जवाब मांगते हैं, लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बता पातीं।

इस बलूच ने जीता हिंदुस्तान का दिल

तमन्ना हंसते हुए कहती हैं, कि वह तो इसका जवाब दे नहीं पातीं, और इसी वजह से कई दोस्त भी नाराज हो जाते हैं। तमन्ना का यह भी कहना है, कि फिल्म 'बाहुबली' के बाद उन्हें लेकर निर्देशकों की सोच बदल गयी है। अब उन्हें वुमेन ओरिएंटेड फिल्में मिल रही हैं।

सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' ओरिजिनल नहीं, हॉलीवुड से आई है!

अब लोग उन्हें सिर्फ ग्लैमर गर्ल नहीं समझ रहे हैं। उन्हें काफी महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि आने वाली फिल्म 'टू इन वन' में उन्होंने बिल्कुल मेकअप नहीं किया है, और वो खुश हैं कि अब अभिनेत्रियों को सिर्फ ग्लैम गर्ल के रूप में नहीं देखा जा रहा है।