तनवी केडिया के कलेक्शन में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
एमेजॉन फैशन वीक के तीसरे दिन फैशन डिजाइनर तनवी केडिया ने अपना खास कलेक्शन पेश किया। उनके परिधानों में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली और दर्शकों ने भी इसे जमकर सराहा। जब तनवी से पूछा गया कि उन्हें इस कलेक्शन को तैयार करने की प्रेरणा कहां से मिली
By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 10:39 AM (IST)
नई दिल्ली। एमेजॉन इंडिया फैशन वीक के तीसरे दिन फैशन डिजाइनर तनवी केडिया ने अपना खास कलेक्शन पेश किया। उनके परिधानों में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली और दर्शकों ने भी इसे जमकर सराहा।
जब तनवी से पूछा गया कि उन्हें इस कलेक्शन को तैयार करने की प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने कहा, 'प्रेरणा परंपरागत और खूबसूरत भारतीय परिधान, कढ़ाई, जो सालों पहले हुआ करती थी, जिनके बारे में लोग भूल चुके हैं। लोग अब न ही उन्हें पहनते हैं और न ही पहन सकते हैं क्योंकि इनकी कीमतें बहुत ज्यादा हैं। मैं इसे ज्यादा कंटेपररी करने की कोशिश कर रही हूं। पुराने भारतीय परिधान और कढ़ाई को लाने की कोशिश कर रही हूं।' डिजाइनर ने अपने कलेक्शन को रॉयल लुक देने की कोशिश की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'ये वो टेक्सटाइल हैं जो राजकुमारियां पहनती थी और शाही परिवारों में हुआ करते थे। ये सब बातें अब किताबों में रह गई हैं और लोग इन्हें भूल गए हैं। जब आप इन्हें किताबों में पढ़ते हैं तो बेहद अच्छा महसूस करते हैं। ये कलेक्शन ऐसा है जिसे लोग पहन सकते हैं और वैसा ही महसूस कर सकते हैं।'
तनवी ने आगे कहा कि उनका सारा कलेक्शन पुराने समय से प्रेरित है और बहुत कम देखने को मिलता है। इसमें काफी कंटेपररी सिलुएट्स का भी इस्तेमाल किया गया है।
फैशन डिजाइनर ने कहा कि उन्होंने इसमें अपनी पसंद के रंगों का इस्तेमाल किया है। तनवी ने कहा, 'मैंने इसमें अपने पसंदीदा रंगों का इस्तेमाल किया है, जो बेहद परंपरागत और ऐसे हैं जो पुराने समय में देखने को मिलते थे। लेकिन मैंने इसे पूरी तरह से परंपरागत रखने की बजाए मॉडर्न लुक दिया है।'मोनिका शर्मा