'पीके' से हटा टैक्स तो हिन्दू संगठन हुए आग-बबूला
आगरा में हिन्दू संगठन आमिर खान की फिल्म 'पीके' का लगातार विरोध कर रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने का भी विरोध किया है। बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच और विश्व हिन्दू परिषद के प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की, फिल्म के
By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 02 Jan 2015 12:41 PM (IST)
मुंबई। आगरा में हिन्दू संगठन आमिर खान की फिल्म 'पीके' का लगातार विरोध कर रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने का भी विरोध किया है।
इरोटिक लव स्टोरी है 'खामोशियां' बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच और विश्व हिन्दू परिषद के प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की, फिल्म के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश में फिल्म को एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री किए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करके हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
मदद की तलाश में हैं अनुराग कश्यप बजरंग दल के नेता परमेंद्र जैन ने कहा, 'पीके पर दी गई टैक्स छूट को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।'
समाजवादी पार्टी के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 'पीके' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने का स्वागत किया है। सबका कहना है कि ये एक बड़ा कदम है और इससे फिल्म का संदेश ज्यादा तेजी से फैलेगा। आपको बता दें कि बिहार में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है ताकि इसमें दिया गया संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।तस्वीरों में देखें: बरसात से भीगे सुपरहिट गाने...