एक्ट्रेस को सर्जरी पड़ी महंगी, दिल का दौरा पड़ने से मौत
तेलुगु एक्ट्रेस आरती अग्रवाल का शनिवार को अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। वो अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती थी। कई सालों से अस्थमा की बीमारी से जूझ रहीं आरती ने करीब एक महीने पहले लाइपोसक्शन सर्जरी कराई थी। ये सर्जरी सफल नहीं रही
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 07 Jun 2015 10:09 AM (IST)
हैदराबाद। तेलुगु एक्ट्रेस आरती अग्रवाल का शनिवार को अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। वो अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती थी। कई सालों से अस्थमा की बीमारी से जूझ रहीं आरती ने करीब एक महीने पहले लाइपोसक्शन सर्जरी कराई थी।
विद्या बालन इस टीवी शो में आएंगी नजर! ये सर्जरी सफल नहीं रही जिसके बाद उन्हें सांस लेने में और ज्यादा दिक्कत रहने लगी। न्यू जर्सी में अटलांटिक सिटी के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया। न्यू जर्सी में जन्मीं और वहीं पली-बढ़ी आरती ने 16 की उम्र में हिन्दी फिल्म 'पागलपन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि फिल्म चल नहीं सकी। इसके बाद उन्होंने 2001 में तेलुगु फिल्मों की तरफ रुख कर लिया और कई हिट फिल्में दी। उन्होंने अपने करियर में साउथ के चिरंजीवी, नागार्जुन और महेश बाबू जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया।
नवाजुद्दीन और हुमा की हिट जोड़ी फिर साथ आएगी नजर आरती की आखिरी चार फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही थी जिसके बाद उन्होंने मार्च 2005 में हैदराबाद में अपने घर पर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। उन्होंने 2008 से 2015 के बीच सिर्फ चार फिल्मों में काम किया था और उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने भी बंद हो गए थे।
उन्होंने अपने करियर में तेलुगु, तमिल और हिन्दी सहित करीब 25 फिल्मों में काम किया था। शुक्रवार को ही उनकी फिल्म 'रमन 2' तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रिलीज हुई थी।आइफा में सितारों की झलक को बेकरार हैं प्रशंसक