Move to Jagran APP

तेलुगू म्यूजिक डायरेक्टर चक्री की हार्ट अटैक से मौत

लोकप्रिय तेलुगू म्यूजिक कम्पोजर चक्रधर गिल्ला उर्फ चक्री का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया। वह 40 साल के थे।

By rohitEdited By: Updated: Tue, 16 Dec 2014 09:17 AM (IST)
Hero Image

हैदराबाद। लोकप्रिय तेलुगू म्यूजिक कम्पोजर चक्रधर गिल्ला उर्फ चक्री का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया। वह 40 साल के थे।

पढ़ें: सलमान खान की फिल्म के सेट पर हुई मौत

पारिवारिक सूत्र ने बताया 'वह स्टूडियो से पिछली रात को घर लौटे। सुबह जब उनकी पत्नी उन्हें उठाने गई तो वह जागे नहीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।'सूत्र ने कहा ' मौत के कारण अभी डॉक्टर ने पुष्टि नहीं की है लेकिन इस दिल का दौरा माना जा रहा है।'

पढ़ें: आई लव कट्रीना लिखकर स्टूडेंट ने दी जान

अभी तक उन्होंने 80 से ज्यादा तेलुगू फिल्मों का म्यूजिक कम्पोज किया। उनकी आखिरी रिलीज एलबम विष्णु मांचु स्टारर तेलुगू फिल्म 'एरबस' थी। उनकी कुछ प्रमुख एलबम में देवदासु, देसामुधुरू, कृष्णा और मस्का शामिल हैं।