बाप रे! 25 करोड़ रुपए में बिके इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स
पिछले कुछ सालों में सैटेलाइट राइट्स के लिए फिल्म्स और टेलीविजन में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। लेकिन अब लगता है कि हालात एक बार फिर से बदल रहे हैं। खबर है कि इमरान हाशमी की फिल्म 'मिस्टर एक्स' के टेलीविजन प्रीमियर के लिए करीब 25 करोड़ रूपए में डील तय
By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 15 Apr 2015 09:06 AM (IST)
मुंबई। पिछले कुछ सालों में सैटेलाइट राइट्स के लिए फिल्म्स और टेलीविजन में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। लेकिन अब लगता है कि हालात एक बार फिर से बदल रहे हैं। खबर है कि इमरान हाशमी की फिल्म 'मिस्टर एक्स' के टेलीविजन प्रीमियर के लिए करीब 25 करोड़ रूपए में डील तय की गई है।
फिर हॉलीवुड जाने की तैयारी में इरफान खान सूत्र ने बताया, 'चैनल ने प्रोडक्शन हाऊस के साथ फिल्म के रिलीज होने के ठीक पहले एक एग्रीमेंट साइन किया है। इमरान की फिल्मों में ज्यादातर मौकों पर एडल्ट कंटेंट होता है जो कि काट दिया जाता है। ऐसे में कभी भी मेकर्स सैटेलाइट के लिए इतना बड़ा अमाउंट कभी ऑफर नहीं करते हैं।' प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक खबरी ने बताया, 'मिस्टर एक्स को 'यू' सर्टिफिकेट मिला है जबकि फिल्म में इमरान और लीडिंग लेडी अमायरा दस्तूर के बीच कुछ इंटीमेट सीन्स हैं। मगर चैनल और प्रोडक्शन हाऊस के बीच कुछ मीटिंग्स होने के बाद जब हमें पता लगा कि वे लोग इतना बड़ा अमाउंट देने के लिए राजी हो गए हैं तो हम सभी हैरान थे।'
शो 'कॉमेडी क्लासेस' में नजर आएंगे राजीव मेहता फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, यह पहला मौका है जब इमरान की किसी फिल्म को इतना बड़ा अमाउंट मिला है। यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। इसलिए हमें टीवी पर दिखाने के लिए किसी तरह के कट नहीं करने होंगे।'
वहीं चर्चा है कि फिल्म को 'यू' सर्टिफिकेट दिलाए जाने के लिए नोरा फतेही के आइटम नंबर को काट दिया गया है। इस गाने में अत्यधिक अंग प्रदर्शन किया गया है। इसलिए इसका सिर्फ ऑडियो ही अवेलेबल है। हालांकि भट्ट ने इस बात से इंकार करते हुए कहा, 'वो गाना फिल्म का हिस्सा है। इसमें अंग प्रदर्शन नहीं है।'बंपर डीलपीके - 85 करोड़ रुपए (इस शर्त पर कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करें)किक - 50 करोड़ रुपए ( स्टार इंडिया ने सलमान खान के साथ 500 करोड़ रुपए का कांट्रेक्ट साइन किया है। इसमें साल 2012 से 2017 तक की फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स उसके पास होंगे)धूम 3 - 65 करोड़ रुपएचेन्नई एक्सप्रेस - 40 करोड़ रूपए ( अगर इसके टीवी पर वर्ल्ड प्रीमियर होने पर एड से कमाई 15 करोड़ रुपए की हो)पाकिस्तान में भी रिलीज होगी अरशद और जैकी की फिल्म