पीएम मोदी ने शिल्पा शेट्टी को भी बुलाया था योग करने, मगर...!
योग की बात हो और शिल्पा शेट्टी की चर्चा ना हो, ये कैसे हो सकता है। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व योग दिवस पर योग करने के लिए शिल्पा शेट्ठी को भी आमंत्रित किया था, लेकिन वह दिल्ली नहीं आ पाएंगी, क्योंकि वो कहीं और बिजी हैं।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 21 Jun 2015 09:59 AM (IST)
मुंबई। योग की बात हो और शिल्पा शेट्टी की चर्चा ना हो, ये कैसे हो सकता है। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व योग दिवस पर योग करने के लिए शिल्पा शेट्ठी को भी आमंत्रित किया था, लेकिन वह दिल्ली नहीं आ सकीं, क्योंकि वो कहीं और बिजी हैं।
दो हीरोइनों के बीच किसिंग सीन वाला वीडियो हुआ वायरल इस बारे में शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं बेंगलूर में सार्वजनिक योग कार्यक्रम का हिस्सा होने की पहले ही प्रतिबद्धता जता चुकी हूं, जहां मैं 25 हजार लोगों के सामने 30 मिनट का योग सत्र करूंगी। मैं लंदन में थी और इसी सप्ताह लौटी हूं। इसलिए कार्यक्रम में परिवर्तन करना संभव नहीं था. मैं दिल्ली नहीं जा पाऊंगी।'क्या सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' पाकिस्तान में भी होगी रिलीज?
शिल्पा शेट्टी ने यह भी बताया कि वो पिछले 14 सालों से योग कर रही हैं और उनका कहना है कि इससे जीवन में अनुशासन और प्रसन्नता आती है। इसकेे साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लोगों के लिए अच्छा मौका है कि वो योग करना शुरु कर दें और अपने जीवन में कुछ अनुशासन लाएं।