Big Flops: इन 10 फ़िल्मों ने तोड़ी बॉक्स ऑफ़िस की कमर, गर्दिश में बड़े सितारे
4 अगस्त को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 45.75 करोड़ का कलेक्शन ही किया है। शाह रुख़ के स्टारडम और फ़िल्म की लागत के हिसाब से देखें तो ये रकम बेहद कम है।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 13 Aug 2017 10:41 AM (IST)
मुंबई। साल 2017 अब तक बॉलीवुड के लिए ज़्यादा अच्छा साबित नहीं हुआ है। छोटी और मझले स्तर फ़िल्मों को तो छोड़ दीजिए, इस बार सलमान और शाह रुख़ ख़ान तक बॉक्स ऑफ़िस के इम्तेहान में खरे नहीं उतर सके हैं। शाह रुख़ ख़ान की ताज़ा रिलीज़ फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं चल रही है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 अगस्त को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 45.75 करोड़ का कलेक्शन ही किया है। शाह रुख़ के स्टारडम और फ़िल्म की लागत के हिसाब से देखें तो ये रकम बेहद कम है, वहीं फ़िल्म ने दूसरे शुक्रवार यानि 11 अगस्त तक लगभग 60 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसे देखते हुए इससे ज़्यादा उम्मीदें बेमानी हो गयी हैं।यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के महारथी जहां हो रहे फ़ेल, जारी है बाहुबली का खेल, नया रिकॉर्ड बनाया
अनीस बज़्मी की 'मुबारकां' को भी दर्शकों का साथ नहीं मिला। 28 जुलाई को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने 6 अगस्त तक लगभग 42 करोड़ का कलेक्शन किया, जो निराशाजनक बताया जा रहा है।
जानते हैं ऐसी 10 फ़िल्मों के बारे में, जो उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं चलीं। 21 जुलाई को थिएटर्स में पहुंची साबिर ख़ान निर्देशित 'मुन्ना माइकल' की हालत भी खस्ता रही। फ़िल्म लगभग 33 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी है और ट्रेड सर्किट्स में इसे लूज़िंग माना जा रहा है।अनुराग बसु निर्देशित रणबीर कपूर की डेब्यू होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'जग्गा जासूस' भी इस साल की निराशाओं में शामिल हो गयी है। 14 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने अभी तक 53.38 करोड़ जमा कर लिए हैं, मगर बड़े बजट के चलते इसे फ्लॉप करार दे दिया गया है।यह भी पढ़ें: अर्जुन के लिए अंशुला ने छोड़ दी विदेशी नौकरी, भाइयों के लिए बहनों का त्याग7 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंची 'गेस्ट इन लंदन' 9.20 करोड़ जमा करके फ्लॉप करार दी गयी। 'अतिथि तुम कब जाओगे' की फ्रेंचाइजी होने की वजह से इससे अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की गयी थी। अश्विनी धीर निर्देशित फ़िल्म में परेश रावल, तन्वी आज़मी, कार्तिक आर्यन और कृति खरबंदा ने लीड रोल्स निभाये।9 जून को रिलीज़ हुई सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनोन की 'राब्ता' (24.50 करोड़) को लेकर काफ़ी हाइप बनी थी, मगर रिलीज़ के बाद ये फ्लॉप साबित हुई। फ़िल्म से प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने डायरेक्टोरियल पारी शुरू की थी।9 जून को आयी राजकुमार राव और श्रुति हासन की फ़िल्म 'बहन होगी तेरी' महज़ 2.25 करोड़ ही कमा सकी। ट्रेलर से दिलचस्प लग रही इस फ़िल्म का ना चलना सरप्राइज़िंग रहा।यह भी पढ़ें: 44 डिग्री तापमान में कुछ ऐसी हो गयी कटरीना कैफ़ की हालत, देखें तस्वीरें12 मई को रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'मेरी प्यारी बिंदु' (9.50 करोड़) से बहुत बड़े कलेक्शन की उम्मीद नहीं थी, मगर माना जा रहा था कि फ़िल्म अपनी लागत वसूल लेगी, पर फ़िल्म फ्लॉप रही।12 मई को सिनेमाघरों में पहुंची राम गोपाल वर्मा की 'सरकार 3' (9.60 करोड़) को अमिताभ बच्चन जैसा बड़ा नाम और इस फ्रेंचाइजी की रेप्यूटेशन भी नहीं बचा सकी। डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान निर्देशित 'मशीन' इस साल की बड़ी फ्लॉप्स में शामिल है। 17 मार्च को ही रिलीज़ हुई फ़िल्म ने महज़ 3.12 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फ़िल्म से अब्बास बर्मावाला ने अपने बेटे मुस्तफ़ा को लांच किया था।यह भी पढ़ें: कहीं पकड़ी ना जाएं, इसलिए कृति सनोन को करना पड़ा ऐसा काम24 फरवरी को आयी सैफ़ अली ख़ान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत की 'रंगून' (23 करोड़) साल के पहले हाफ़ की बड़ी डिजास्टर फ़िल्मों में शामिल है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन और स्टार कास्ट के चलते इस फ़िल्म से भी अच्छे बिज़नेस की अपेक्षा की गयी थी।13 जनवरी को आयी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की 'ओके जानू' (23.05 करोड़) से अच्छे बिज़नेस की उम्मीद थी, मगर फ़िल्म नहीं चली। इसे शाद अली ने डायरेक्ट किया था।यह भी पढ़ें: तिग्मांशु समेत बॉलीवुड के 6 डायरेक्टर्स, जिनके आगे फ़ेल हैं कई एक्टर्स