Bollywood की इन 5 Actresses ने साउथ से शुरू किया था करियर, तब दिखती थीं ऐसी
बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेज़ में से कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्होंने अपना करियर ही साउथ सिनेमा से शुरू किया और आज हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 07 Jun 2017 08:22 AM (IST)
मुंबई। हिंदी सिनेमा साउथ के कई कलाकारों को आकर्षित करता रहा है और समय-समय पर वहां की फ़िल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स क़िस्मत आज़माने बॉलीवुड आते रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेज़ भी दक्षिण भारत की फ़िल्मों में काम करते रहे हैं, मगर इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्होंने अपना करियर ही साउथ सिनेमा से शुरू किया और आज हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं। ऐसी ही एक्ट्रेसेज़ पर एक नज़र-यह भी पढ़ें: वाइट टॉप, शॉर्ट्स और खुले बाल, देखिए सारा-जाह्नवी का मॉनसून अंदाज़
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत 1997 की तमिल फ़िल्म 'इरूवर' से की थी, जिसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था। इस फ़िल्म में ऐश की होरी मोहनलाल थे, जो मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार हैं। हालांकि, 1997 में ही ऐश ने हिंदी सिनेमा में 'और प्यार हो गया' के साथ क़दम रखा, जिसमें बॉबी देओल ने ऐश के अपोज़िट थे।
यह भी पढ़ें: इन 7 फ़िल्मों ने अक्षय कुमार को बनाया बॉलीवुड का खिलाड़ी प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। हाल ही में उनकी पहली हॉलीवुड फ़िल्म 'बेवॉच' रिलीज़ हुई है, मगर आपको जानकर हैरानी होगी, कि प्रियंका के फ़िल्मी करियर की नींव भी साउथ में रखी गई थी। 2002 में प्रिंयका की पहली तमिल फ़िल्म Thamizhan रिलीज़ हुई थी और उनके अपोज़िट हीरो थे विजय। इसके बाद 2003 में प्रियंका ने 'द हीरो- लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई' से हिंदी सिनेमा में सनी देओल के साथ डेब्यू किया।यह भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस, बॉलीवुड में सूखा, हॉलीवुड में हरियालीदीपिका पादुकोण हिंदी सिनेमा के दायरे से निकलकर हॉलीवुड तक पहुंच चुकी है। दीपिका के करियर की शुरुआत कन्नड़ सिनेमा से हुई। दिलचस्प बात ये है कि 2006 में आई दीपिका की इस फ़िल्म का टाइटल 'ऐश्वर्या' था, जिसमें उनके हीरो उपेंद्र थे। 2007 में दीपिका ने शाह रुख़ ख़ान के साथ 'ओम शांति ओम' से हिंदी सिनेमा में सक्सेसफुल डेब्यू किया। यह भी पढ़ें: भारत की जीत पर गदगद बॉलीवुड, कहा- वेल डन टीम इंडियागोरा करने वाले उत्पादों के विज्ञापनों के लिए मशहूर रहीं यामी गौतम भी दक्षिण भारतीय सिनेमा का प्रोडक्ट हैं। यामी ने कन्नड़ फ़िल्म 'उल्लास उत्साह' से फ़िल्मों में करियर शुरू किया। इस फ़िल्म में उनके को-एक्टर गणेश थे। 2012 में यामी ने आयुष्मान खुराना के साथ 'विक्की डोनर' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। यह भी पढ़ें: जब डिनर पर मिले सुशांत और सारा, देखें तस्वीरेंकृति सनोन की फ़िल्म 'राब्ता' 9 जून को रिलीज़ हो रही है। हिंदी सिनेमा में कृति ने 2014 में 'हीरोपंती' से करियर शुरू किया था, मगर उससे पहले वो तेलुगु फ़िल्म 1- Nenokkadine से महेश बाबू के साथ डेब्यू कर चुकी थीं।