'इंदु सरकार' पर Censor Board ने लगायी इमरजेंसी, ये फ़िल्में भी रहीं CBFC के निशाने पर
जय गंगाजल में सेंसर बोर्ड ने 11 कट्स करने के लिए कहा था। इसके ख़िलाफ़ मेकर्स को फ़िल्म सर्टिफ़िकेट एपेलेट ट्रिब्यूनल जाना पड़ा।
Just got out of #InduSarkar film censor screening.Am appalled at the 14 cuts suggested by the committee.Will go to the revising committee.
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 10, 2017
How can d dialogues in d trailer b deleted frm d film? Am i missing some logic or r difrnt yardsticks being used during censor?#InduSarkar
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 10, 2017
रवीना टंडन की फ़िल्म 'मातृ' भी कट्स और सर्टिफिकेट को लेकर सीबीएफ़सी बोर्ड से टकरा चुकी है। बोर्ड को फ़िल्म के कुछ सींस डिस्टर्बिंग लगे और सर्टिफ़ाई करने से इंकार कर दिया। रिलीज़ के लिए मेकर्स को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। फ़िल्म में रवीना ने एक स्ट्रांग मदर का करेक्टर निभाया था, जिसकी बेटी का रेप हो जाता है और वो उसे न्याय दिलाने के मिशन पर निकलती है।
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह का आज जन्म दिन है, देखिए उनकी 10 दिलचस्प तस्वीरें
क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद पर आधारित जॉन अब्राहम की फ़िल्म 'फ़ोर्स 2' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफ़िकेट तो दिया, मगर तीन अहम सीन काटने के लिए कहा था। मेकर्स इसके ख़िलाफ़ सीबीएफ़सी की रिवीज़न कमेटी में गए थे।
'उड़ता पंजाब' की टीम को फ़िल्म रिलीज़ करवाने के लिए सेंसर बोर्ड से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर आधारित फ़िल्म में ड्रग्स लेने वाले सींस और कुछ डायलॉग्स में गालीगलौज पर सेंसर बोर्ड को एतराज़ था। सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को 13 कट्स के बाद A सर्टिफ़िकेट दिया था। फ़िल्म की रिलीज़ सुनिश्चित करने के लिए मेकर्स ने सीधे सूचना प्रसारण मंत्रालय को भी एप्रोच किया था।
यह भी पढ़ें: अनुष्का ने शाह रुख़ संग बना ली जोड़ी, पर कटरीना से क्यों रखी दूरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ़ की फ़िल्म 'बार-बार देखो' को सीबीएफ़सी ने U/A सर्टिफ़िकेट दिया था। मगर, इसके लिए मेकर्स को फ़िल्म से दो सीन काटने पड़े। इन सींस में ब्रा दिखायी गयी थी और सविता भाभी का रेफ़रेंस दिया गया था, जो सेंसर बोर्ड को सही नहीं लगा।
इम्तियाज़ अली की फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' पर भी सेंसर बोर्ड की निगाह टेढ़ी हो गयी है। फ़िल्म के एक मिनी ट्रेल में इंटरकोर्स शब्द को लेकर सीबीएफ़सी चीफ़ पहलाज निहलानी ने एतराज़ जताते हुए कहा था कि अगर एक लाख वोट मिल जाएंगे तो वो इस शब्द को प्रोमो और फ़िल्म में जाने देंगे। मगर एक लाख वोट मिलने के बाद निहलानी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फ़िल्म 4 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। देखते हैं सीबीएफ़सी सर्टिफ़िकेट को लेकर क्या रुख़ अपनाता है।