शाह रुख़-इम्तियाज़ समेत इन एक्टर-डायरेक्टर्स की जोड़ियां बॉक्स ऑफ़िस पर रहीं फ़्लॉप
कबीर ख़ान ने वैसे तो सलमान ख़ान को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं, मगर 'ट्यूबलाइट' फ़्यूज़ रही। पिछले कुछ अर्से में सलमान के करियर की ये सबसे बड़ी असफलता है।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Fri, 11 Aug 2017 06:21 PM (IST)
मुंबई। किसी एक्टर की कामयाबी में उसकी अपनी मेहनत के अलावा डायरेक्टर का भी बड़ा हाथ होता है और नाकामयाबी के लिए भी काफ़ी हद तक डायरेक्टर ही ज़िम्मेदार ठहराया जाता है। हर एक्टर के करियर में कोई ना कोई डायरेक्टर ऐसा ज़रूर होता है, जिसकी वजह से उसकी कामयाबी का सिलसिला टूट जाता है।
शाह रुख़ ख़ान की हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह पिटी है। सुपरस्टार बनने के बाद शाह रुख़ के करियर की संभवत: ये पहली फ़िल्म होगी, जिसे रिलीज़ के पहले ही हफ़्ते में दर्शकों ने नकार दिया है। इस फ़िल्म को इम्तियाज़ अली ने डायरेक्ट किया। ख़ास बात ये कि शाह रुख़ पहली बार इम्तियाज़ के निर्देशन में काम करने आये और पहली ही बार में उन्हें ऐसा झटका लिया। इससे पहले भी शाह रुख़ की फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर औसत रही हैं, मगर ऐसी गिरावट पहली दफ़ा हुई।यह भी पढ़ें: पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा, पर ये एक्टर्स तो वक़्त से पहले हो गये गुमनाम
कबीर ख़ान ने वैसे तो सलमान ख़ान को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं, मगर 'ट्यूबलाइट' के फ़्यूज़ होने के बाद से सलमान को कबीर से डरना चाहिए। सुनने में आया है कि सलमान को पहले से अंदेशा था कि 'ट्यूबलाइट' कुछ ज़्यादा ही इमोशनल हो रही है, मगर कबीर का यक़ीन करके वो आगे बढ़ गए। नतीजा सामने है। सलमान की विजय यात्रा पर कबीर ने ब्रेक लगा दिए।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेज़ ने बाप और बेटे संग किया है पर्दे पर रोमांसरणबीर कपूर के करियर में अनुराग नाम की काफ़ी इंपोर्टेंस है। एक अनुराग (बसु) ने उन्हें 'बर्फ़ी' जैसी 100 करोड़ की फ़िल्म दी, वहीं दूसरे अनुराग (कश्यप) ने रणबीर की मेहनत पर पानी फेर दिया। अनुराग के डायरेक्शन में बनी 'बॉम्बे वेल्वेट', रणबीर के करियर की सबसे बड़ी डिज़ास्टर है। रणबीर को अनुराग कश्यप से डरना ज़रूरी है।यह भी पढ़ें: स्टाइलिश हॉलीडे मनाना कोई करिश्मा कपूर से सीखे, देखिए लोलो की ट्रैवल डायरीसाजिद ख़ान का नाम सुनते ही कई एक्टर्स के पसीने छूट जाते होंगे, मगर इनमें सबसे ज़्यादा डर अजय देवगन को लगता होगा। साजिद ने अजय के साथ 'हिम्मतवाला' बनायी, जो अजय के करियर की सबसे बड़ी भूल साबित हुई। इस डिज़ास्टर से पहले अजय 'सन ऑफ़ सरदार' और बोल बच्चन' जैसी हिट फ़िल्में दे चुके थे।यह भी पढ़ें: वो 5 दुर्लभ तस्वीरें जिनमें एक साथ थिरक रहे हैं शाह रुख़ और सलमानअजय की हिम्मत से खेलने के बाद साजिद ने सैफ़ अली ख़ान को लेकर 'हमशकल्स' बनायी। इस फ़िल्म के बाद सैफ़ को इतने दुखी हुए कि कथित तौर पर उन्होंने साजिद के साथ फिर काम ना करने की क़सम खा ली। सैफ़ का ये ग़म इसलिए भी बढ़ गया, क्योंकि इससे पहले उनकी 'बुलेट राजा' भी निशाना चूक गयी थी। सैफ़ के लिए साजिद सबसे डरावने डायरेक्टर हो सकते हैं।यह भी पढ़ें: सेकंड हाफ़ की 10 मोस्ट एंटिसिपेटेड फ़िल्में, ट्यूबलाइट के बाद इनका इंतज़ारअक्षय कुमार ख़तरों के खिलाड़ी हैं, डर उनकी डिक्शनरी में नहीं है। इसीलिए डायरेक्टर एंथनी डिसूज़ा की फ्लॉप फ़िल्म 'ब्लू' में काम करने के बाद अक्षय एंथनी के कहने पर फिर 'बॉस' बन गए। ये फ़िल्म भी फ्लॉप रही। इससे पहले आयीं 'स्पेशल 26' और 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' हिट नहीं हुईं, मगर क्रिटिक्स की नज़र में सक्सेसफुल रही थीं। यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की रन-अवे ब्राइड्स, शादी के मंडप से भागना है इनकी हॉबीदिनेश विजन ने इस साल 'राब्ता' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनोन ने फ़िल्म में लीड रोल्स निभाये। 'राब्ता' फ्लॉप रही। 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी सक्सेसफुल फ़िल्म का सुरूर अभी सुशांत सिंह के सिर से ठीक से उतर भी नहीं पाया था कि दिनेश की विजन ने उन्हें फ्लॉप करवा दिया। दिनेश, सुशांत को अब डराते ज़रूर होंगे।यह भी पढ़ें: मिलिए मॉम की बेटी सजल अली से, इन पाक एक्ट्रेसेज़ ने भी बॉलीवुड में दिखाया हुनर
रणवीर सिंह की डर की वजह डायरेक्टर शाद अली हैं, जिन्होंने 'किल दिल' में रणवीर को कास्ट किया। 'किल दिल' फ्लॉप रही और इस नाकामयाबी ने 'गोलियों की रासलीला राम लीला' और 'गुंडे' की सक्सेस के जश्न पर ब्रेक लगा दिये।
बतौर एक्टर शाहिद कपूर के पोटेंशिल को सबके सामने लाने में विशाल भारद्वाज का कोई जवाब नहीं, जिन्होंने 'कमीने' और 'हैदर' जैसी फ़िल्मों के ज़रिए शाहिद की एक्टिंग साइड सबको दिखायी। मगर, 'रंगून' ने सब किये कराये पर पानी फेर दिया। 'रंगून' कमर्शियली और क्रिटिकली ऐसी फ़्लॉप हुई कि शाहिद को अब विशाल के नाम से डरने लगा होगा।
यह भी पढ़ें: अक्षय और सलमान देखते ही रह गये, शाह रुख़ ख़ान ले उड़े उनकी गर्लफ्रेंड्स